जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई, 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षा बलों की जोरदार कार्रवाई, 3 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की है। बुधवार को यहां हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में एक नागरिक भी घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि खुफिया सूत्रों के जरिए सुरक्षा बलों को यह जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के टिकन इलाके में आतंकवादी छिपे हुए हैं।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के इस इलाके की घेराबंदी कर दी और आतंकवादियों को ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की ओर गोलीबारी की।

इस तरह मुठभेड़ शुरू हो गई और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। ये पंक्तियां लिखे जाने तक आतंकवादियों के संगठन की पुष्टि नहीं हुई थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला प्रज्ज्वल को निलंबित करने के जद (एस) के फैसले का भाजपा ने स्वागत किया, कांग्रेस पर हमला भी बोला
जद (एस) ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को यौन शोषण के आरोप में निलंबित कर दिया
जब कांग्रेस की सरकार थी, किसानों के हिस्से की खाद भी लूट ली जाती थी: मोदी
प्रज्ज्वल मामले पर बोले विजयेंद्र- भाजपा 'मातृशक्ति' के साथ है, जांच आगे बढ़ाना राज्य सरकार पर निर्भर
जद (एस) कोर कमेटी ने प्रज्ज्वल रेवन्ना को निलंबित करने की सिफारिश की
छत्तीसगढ़: सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौसेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला
जेल से बाहर आने के लिए यह 'जुगाड़' लगा रहे इमरान! पाक मीडिया में कयास जोरों पर