लखनऊ के इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना मरीज हुए ठीक

लखनऊ के इंटीग्रल अस्पताल में भर्ती सभी कोरोना मरीज हुए ठीक

लखनऊ/भाषा। कोविड-19 संक्रमण से मौत के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी लखनऊ स्थित एक अस्पताल में भर्ती सभी 47 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

लखनऊ स्थित इंटीग्रल इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के अस्पताल में जिला प्रशासन के आदेश पर गत 17 अप्रैल को कोविड-19 के 47 मरीज भर्ती कराए गए थे। इनमें से सभी ठीक हो चुके हैं।

इंस्टीट्यूट के डीन प्रोफेसर जफर इदरीस ने बृहस्पतिवार को बताया कि इंटीग्रल हॉस्पिटल को कोविड-19 संक्रमित लोगों के इलाज के लिए आइसोलेशन कोविड हॉस्पिटल बनाया गया है। 17 अप्रैल को जिला प्रशासन के आदेश पर यहां 47 कोरोना मरीज भर्ती किए गए थे। उनमें से 37 पुरुष और 10 महिलाएं थीं। इनकी उम्र पांच महीने से लेकर 65 वर्ष तक है।

उन्होंने बताया कि इन मरीजों को दो वार्ड में रखा गया। अस्पताल के सामने यह भी चुनौती थी कि कोविड-19 के मरीजों के साथ-साथ अन्य रोगियों के इलाज में कोई कमी न रह जाए।

डीन ने बताया कि 47 में से 45 मरीजों की पहली और दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई। इन सभी 45 मरीजों को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बाकी दो मरीजों की भी जांच रिपोर्ट बुधवार को नेगेटिव आई।

उनकी पिछली रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई थी, लिहाजा उन्हें भी छुट्टी दे दी गयी। यह खुशी की बात है कि इनमें से किसी को भी आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि इंटीग्रल अस्पताल में अब तक कोरोना के ये 47 मरीज ही भर्ती किए गए थे।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!