वायुसेना स्टेशन में अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड हुई
परेड की समीक्षा एयर कमोडोर संतोष केपी हेगड़े ने की

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को ट्रॉफियां दीं
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। वायुसेना स्टेशन जलाहल्ली में शुक्रवार को प्रभावशाली परेड का आयोजन किया गया, जिसके साथ ही अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं के चौथे बैच के प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक प्रशिक्षण संस्थान, संचार प्रशिक्षण संस्थान और 16 टेट्रा स्कूलों में विभिन्न तकनीकी उप-धाराओं में 88 महिलाओं सहित कुल 741 अग्निवीरवायु प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया गया है। परेड की समीक्षा एयर ऑफिसर कमांडिंग वायुसेना स्टेशन जलाहल्ली एयर कमोडोर संतोष केपी हेगड़े ने की।लघु एवं गहन विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम में ई-लर्निंग और व्यावहारिक प्रशिक्षण का उपयोग किया जाता है, जिसका उद्देश्य सैन्य भावना पैदा करना और पेशेवर कौशल से लैस करना है। साथ ही प्रशिक्षुओं को उनके संबंधित कार्य क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाना है।
समीक्षा अधिकारी ने सफल अग्निवीरों को बधाई दी तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को ट्रॉफियां दीं।
अपने संबोधन में समीक्षा अधिकारी ने अग्निवीरों से आह्वान किया कि वे राष्ट्र की सेवा में उसके द्वारा जताए गए अपार विश्वास को बनाए रखें तथा अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता पाने के लिए इस प्रशिक्षण का उपयोग करें।
समीक्षा अधिकारी ने प्रशिक्षुओं को तैयार करने में प्रशिक्षकों की सराहना की। देश के लिए योद्धाओं को तैयार करने में माता-पिता के योगदान को भी सराहा। अब ये वायुसेना की मुख्य धारा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।