गुजरात: बाढ़ राहत अभियान में बीएपीएस ने बढ़ाया मदद का हाथ
वडोदरा और जामनगर के विभिन्न इलाकों में कई लोग फंस गए थे
By News Desk
On

खाद्य सामग्री के हजारों पैकेट वितरित किए
अहमदाबाद/दक्षिण भारत। गुजरात में भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ की वजह से वडोदरा और जामनगर के विभिन्न इलाकों में कई लोग फंस गए।
दोनों शहरों में महंत स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के स्वामियों और स्वयंसेवकों ने स्थानीय सरकारी अधिकारियों के अनुरोध पर बाढ़ राहत प्रयासों में योगदान दिया।वडोदरा में बीएपीएस ने 60,000 लोगों को गर्म खिचड़ी, 25,000 लोगों को गर्म शिरो तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को सेब, बूंदी, बिस्किट और पेयजल सहित 50,000 से ज्यादा खाद्य पैकेट वितरित किए।
इसी तरह जामनगर में बीएपीएस ने 5,000 खाद्य पैकेट तैयार किए, जिनमें से 2,000 पैकेट स्वयंसेवकों द्वारा बाढ़ प्रभावितों में वितरित किए गए। वहीं, स्थानीय प्रशासन को 3,000 पैकेट वितरण के लिए सौंपे गए।
About The Author
Related Posts
Latest News
11 Jul 2025 14:10:31
Photo: ADGPI