
कर्नाटक: सिद्दरामैया ने फसलें बचाने के लिए देवी चामुंडेश्वरी से बारिश के लिए प्रार्थना की
कम बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान हुआ है
फोटो: मुख्यमंत्री का ट्विटर अकाउंट
मैसूरु/भाषा। मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने मंगलवार को कहा कि वे देवी चामुंडेश्वरी से राज्य में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करेंगे, ताकि किसानों को उनकी फसल बचाने में मदद मिल सके।
विजयादशमी के अवसर पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल बारिश कम हुई, ऐसे में वह बारिश के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कम बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में फसलों को नुकसान हुआ है।
सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बार कम बारिश के कारण हमें समस्याओं का सामना करना पड़ा। कम से कम अब बारिश हो। देवी से मेरी यही प्रार्थना है। इससे फसलों को बचाने में मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर दोपहर में नंदी ध्वज पूजा की जाएगी और फिर जंबूसावरी का अंबरी जुलूस शुरू होगा।
जुलूस बन्नीमंतप पहुंचने के बाद रात आठ बजे तक मशाल परेड जारी रहेगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List