जम्मू-कश्मीर: सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, बीएसएफ की कार्रवाई में पाक घुसपैठिया ढेर
सोमवार देर रात रामगढ़ सीमा क्षेत्र में जवानों ने की कार्रवाई
घुसपैठिए ने एसएम पुरा पोस्ट के पास घुसने की कोशिश की थी
जम्मू/दक्षिण भारत। बीएसएफ ने जम्मू के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ के उप महानिरीक्षक विजय थपलियाल ने बताया कि सोमवार देर रात रामगढ़ सीमा क्षेत्र में जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।अधिकारी के अनुसार, जवानों ने सोमवार रात करीब 10.15 बजे पाकिस्तानी तस्कर की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके जवाब में उन्होंने कार्रवाई की।
ALERT BSF TROOPS IN JAMMU FOIL NARCO-SMUGGLING ATTEMPT, NEUTRALIZE PAK SMUGGLER
— BSF (@BSF_India) July 25, 2023
During night intervening 24/25 July 2023, vigilant @bsf_jammu troops neutralised a Pak smuggler while he was trying to smuggle narcotics through Ramgarh border area.
During initial search of the… pic.twitter.com/Q8Xx7QYixD
उन्होंने बताया कि हताहत तस्कर से नशीली सामग्री के चार पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन लगभग 4.340 किलोग्राम है। इनकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपए है। उसके पास 330 पाकिस्तानी रुपए भी थे।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ सतर्कता से अंतरराष्ट्रीय सीमा की कड़ी निगरानी कर रही है।
गौरतलब है कि उक्त घुसपैठिए ने एसएम पुरा पोस्ट के पास घुसने की कोशिश की तो उसे चेतावनी दी गई थी। उसके बावजूद वह नहीं रुका तो जवानों को गोली चलानी पड़ी।