जम्मू-कश्मीर: सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, बीएसएफ की कार्रवाई में पाक घुसपैठिया ढेर

सोमवार देर रात रामगढ़ सीमा क्षेत्र में जवानों ने की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर: सीमा पर तस्करी की कोशिश नाकाम, बीएसएफ की कार्रवाई में पाक घुसपैठिया ढेर

घुसपैठिए ने एसएम पुरा पोस्ट के पास घुसने की कोशिश की थी

जम्मू/दक्षिण भारत। बीएसएफ ने जम्मू के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर उच्च गुणवत्ता की चार किलोग्राम से अधिक हेरोइन की तस्करी की कोशिश कर रहे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। 

Dakshin Bharat at Google News
इस संबंध में जानकारी देते हुए बीएसएफ के उप महानिरीक्षक विजय थपलियाल ने बताया कि सोमवार देर रात रामगढ़ सीमा क्षेत्र में जवानों ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया।

अधिकारी के अनुसार, जवानों ने सोमवार रात करीब 10.15 बजे पाकिस्तानी तस्कर की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, जिसके जवाब में उन्होंने कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि हताहत तस्कर से नशीली सामग्री के चार पैकेट बरामद किए गए, जिनका वजन लगभग 4.340 किलोग्राम है। इनकी कीमत लगभग 28 करोड़ रुपए है। उसके पास 330 पाकिस्तानी रुपए भी थे। 

​अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ सतर्कता से अंतरराष्ट्रीय सीमा की कड़ी निगरानी कर रही है।

गौरतलब है कि उक्त घुसपैठिए ने एसएम पुरा पोस्ट के पास घुसने की कोशिश की तो उसे चेतावनी दी गई थी। उसके बावजूद वह नहीं रुका तो जवानों को गोली चलानी पड़ी। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?