इन 4 तरह के लोगों पर जरूर होता है शनि का प्रकोप और मिलता है कठोर दंड

इन 4 तरह के लोगों पर जरूर होता है शनि का प्रकोप और मिलता है कठोर दंड

Shani Dev

बेंगलूरु। ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव के नाम से प्राय: सभी लोग डरते हैं। जिस पर शनि की कृपा होती है, उसे भरपूर सफलता मिलती है। जिस पर शनि कुपित होते हैं, उसे राजा से रंक बनते ज्यादा देर नहीं लगती। देशभर में शनिदेव के अनेक मंदिर हैं। वास्तव में शनि न्याय के दाता हैं। वे व्यक्ति के कर्मों के अनुसार उसके जीवन की तस्वीर पेश करते हैं और उसी के अनुसार मानव को फल मिलता है।

यूं तो ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अनेक कर्मों का उल्लेख किया गया है जो शनि को सख्त नापसंद हैं, परंतु 4 कर्मों का खासतौर पर उल्लेख है जिनसे हम सबको बचना चाहिए। ऐसे लोगों पर कभी न कभी शनि की दृष्टि अवश्य कठोर होती है तथा उन्हें भयंकर दंड मिलता है।

1. सनातन धर्म में गौ को बहुत आदरणीय माना गया है। इसके हर अंग में देवी-देवताओं का वास होता है। जो व्यक्ति गाय के हक की वस्तु में बेईमानी करता है, उसे दंड जरूर मिलता है। इसलिए गाय के चारे, अनाज, पानी तथा उसके लिए निर्धारित किए गए पदार्थों के प्रति लालच नहीं करना चाहिए। ऐसा व्यक्ति किसी न किसी रूप में बहुत कठोर दंड पाता है।

2. संसार के हर धर्म के ग्रंथ में अनाथ बच्चों पर दयादृष्टि रखने का आदेश दिया गया है। प्राय: समाज में ऐसे व्यक्ति भी मिल जाते हैं जो अना​थ, बेसहारा बच्चों का धन, जमीन आदि हड़प लेते हैं। शनिदेव ऐसे व्यक्ति को क्षमा नहीं करते। वह कुछ समय के लिए उस धन से सुख पा सकता है, परंतु भविष्य में उसे कड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।

3. हर अत्याचारी को एक दिन वही मिलता है, जो वह अब तक करता रहा। शनिदेव कर्मों की तराजू में ऐसे तौल को कभी अनदेखा नहीं करते जिसमें अत्याचार और अनाचार की गंध हो। इतिहास में हर अत्याचारी का साम्राज्य ध्वस्त हुआ है।

4. अहंकार और स्वाभिमान में बहुत बारीक-सा फर्क है। स्वाभिमानी संभल जाते हैं और अहंकारी मिट जाते हैं। शनिदेव अहंकारी मनुष्य को पसंद नहीं करते। जो व्यक्ति अपनी शक्ति का दुरुपयोग करता है और स्वयं के समान किसी को नहीं समझता, उसका पतन अवश्य होता है। रावण इसका उदाहरण है। माना जाता है कि शनि के कोप से लंका नष्ट हो गई।

ये भी पढ़िए:

– देखिए रामसेतु जैसा एक और पुल जो 2 घंटे दर्शन देकर हो जाता है नजरों से ओझल
– इस अदालत में बजरंगबली करते हैं इंसाफ, झूठ बोलने से डरते हैं लोग
– शिवलिंग जिस पर हर 12 साल में गिरती है बिजली, टुकड़े-टुकड़े होकर फिर जुड़ जाता है!
– घर में बनाएं पूजनस्थल तो कभी न करें ये 4 गलतियां, इनसे होता है अनिष्ट

Google News
Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया