विराट से कहीं बेहतर बल्लेबाज़ हैं रोहित : पाटिल

विराट से कहीं बेहतर बल्लेबाज़ हैं रोहित : पाटिल

नई दिल्ली। विराट कोहली को भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता हो लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता संदीप पाटिल इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। पाटिल का मानना है कि वर्तमान में रोहित शर्मा टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबा़ज हैं और सीमित ओवर प्रारूप में तो विराट से भी कहीं बेहतर हैं। रोहित ने विराट की अनुपस्थिति में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और ट्वंटी २० सीरी़ज में राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की थी और भारत को २-१ तथा ३-० से जीत दिलाई। लेकिन इस दौरान उनकी व्यक्तिगत बल्लेबा़जी ज्यादा चर्चा में रही।रोहित ने वनडे सीरी़ज के दूसरे मैच में दोहरा शतक बनाया और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबा़ज बन गए। उन्होंने ट्वंटी २० सीरीज में भी ११८ रन की ते़ज शतकीय पारी खेली। पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने कहा कि विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबा़ज हो सकते हैं लेकिन वनडे और ट्वंटी २० में रोहित उनसे कहीं आगे हैं। उन्होंने एक चैनल से कहा, विराट के प्रशंसकों को यह बात भले ही अच्छी न लगे लेकिन सच तो यही है कि रोहित मौजूदा समय में टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबा़ज हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने टेस्ट क्रिकेट में विराट से बेहतर बल्लेबा़ज स्टीवन स्मिथ को बताया था। श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवर सीरी़ज से बाहर रहने के कारण विराट आईसीसी की विश्व वनडे रैंकिंग में दो पायदान गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं जबकि रोहित लंबी छलांग लगाकर उनके ऩजदीक चौथे नंबर पर आ गए हैं। विराट सीरी़ज से पहले वनडे में नंबर एक बल्लेबा़ज थे। पाटिल ने कहा, विराट बहुत अच्छे बल्लेबा़ज हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबा़ज हैं लेकिन सीमित ओवर में ऐसा नहीं है। मुझे यकीन है कि आराम के बाद विराट जब वापसी करेंगे तो दक्षिण अफ्रीका में काफी रन बनाएंगे लेकिन रोहित का प्रदर्शन इस वर्ष सीमित ओवर में असाधारण रहा है।उन्होंने कहा, रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ अधिक मैच खेले हैं लेकिन विराट ने भी इस टीम के खिलाफ काफी खेला है। रोहित भले ही कप्तान के तौर पर खेलें या बल्लेबा़ज के तौर पर उनके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं प़डा। रोहित ने यह साबित किया है कि इस समय वह टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। वर्ष २०१७ के आंक़डों के अनुसार हालांकि विराट का प्रदर्शन रोहित से बेहतर रहा है और तीनों ही प्रारूपों में उन्होंने काफी रन बनाए हैं। मौजूदा वर्ष में विराट टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर वाले बल्लेबा़जों में चौथे स्थान पर हैं और उन्होंने १० टेस्टों में १०५९ रन बनाए हैं। वनडे में विराट ने इस वर्ष १४६० रन बनाए हैं। वहीं रोहित ने ११४० रन बनाए हैं। मौजूदा वर्ष में ट्वंटी २० क्रिकेट में विराट सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबा़जों में छठे जबकि रोहित आठवें नंबर पर हैं और इस लिहा़ज से भी वह रोहित से आगे हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
'जो कुंठा पहले गुजरात को लेकर थी, आज देश की प्रगति को लेकर है'
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र
प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया