ऑनलाइन भी बिकेंगे पतंजलि के उत्पाद, कई ऑनलाइन कंपनियों से गठजोड़

ऑनलाइन भी बिकेंगे पतंजलि के उत्पाद, कई ऑनलाइन कंपनियों से गठजोड़

नई दिल्ली। बाबा रामदेव की अगुवाई वाली एफएमसीजी कंपनी पंतजलि आयुर्वेद ने अपने उत्पादों को घर-घर पहुंचाने के लिए मंगलवार को अमेजन व फ्लिपकार्ट सहित आठ ब़डी ऑनलाइन खुदरा कंपनियों से गठजो़ड की घोषणा की है।रामदेव ने यहां इस भागीदारी की घोषणा की और कहा, इस पहल का उद्देश्य ग्राहकों को पारंपरिक खुदरा व्यवस्था का सुगम व प्रभावी विकल्प उपलब्ध करवाना है। यह एक तरह से पहली व्यवस्था का विस्तार ही है।इस पहल के तहत पतंजलि ने ई-कामर्स कंपनी अमेजन, ग्रोफर्स, शॉपक्लूज, फ्लिपकार्ट, बिगबास्केट, १एमजी, पेटीएम मॉल व नेटमेड्स शामिल हैं। पतंजलि के विभिन्न उत्पाद अब इन साइटों पर उपलब्ध होंगे।चिकित्सक की सलाह पर उपलब्ध करवाई जाने वाली पतंजलि की दवाएं केवल नेटमेड्स व १एमजी के जरिए बेची जाएंगी। शॉपक्लूज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परिचालन विशाल शर्मा ने कहा कि कंपनी सीधे ही उत्पाद लेकर उन्हें ग्राहकों को बेचेगी। पतंजलि व ईकामर्स कंपनियां इन उत्पादों की बिक्री पर कोई छूट नहीं देंगी ताकि खुदरा बिक्री केंद्रों के जरिए उत्पादों की बिक्री से तालमेल रखा जा सके।रामदेव ने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के जरिए लोग पतंजलि के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री शुरू किए जाने का आग्रह कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए ही संस्था ने हरिद्वार से हर द्वार तक ऑनलाइन उत्पाद उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पतंजलि आयुर्वेद बनाई और दिसंबर महीने में इसके जरिए बिक्री १० करो़ड रुपए से अधिक रही। रामदेव ने कहा कि ५०,००० करो़ड रुपए मूल्य की उत्पादन क्षमता तैयार करके उनकी कंपनी एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे अग्रणी बन गई है। हरिद्वार और तेजपुर (असम) में ब़डी इकाइयों के बाद नोएडा, नागपुर व इंदौर में कंपनी के कारखाने पर तेजी से काम चल रहा है। इसके साथ ही पतंजलि के उत्पादों का निर्यात भी आंशिक रूप से कार्य शुरू कर दिया गया है।रामदेव ने इस अवसर पर कहा, पतंजलि १०० प्रतिशत शुद्धता एवं १०० प्रतिशत परमार्थ के रास्ते पर चल रही है। पतंजलि अपने मुनाफे को लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, परमार्थ और गांव गरीब की भलाई पर खर्च करेगी। पतंजलि सीमा पर जान गंवाने वाले सैनिक, अर्धसैनिक बलों के जवानों के बच्चों के लिए स्कूल भी तैयार कर रहा है जहां उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, रहने और खाने-पीने की सुविधा दी जाएगी। एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा पतजलि किसी विदेशी कंपनी के साथ गठजो़ड नहीं करेगी लेकिन विदेशों से नवीन प्रौद्योगिकी और विज्ञान को अपनाने में उसे कोई परहेज नहीं है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download