टीवीएस ने पेश किया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, इको-फ्रेंडली होने के साथ पसंद आएंगी ये खूबियां
टीवीएस ने पेश किया आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर, इको-फ्रेंडली होने के साथ पसंद आएंगी ये खूबियां
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस ने शनिवार को इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी बतौर अतिथि उपस्थित थे।
कंपनी के आकर्षक उत्पाद का नाम टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर है। बेंगलूरु में इसकी उपलब्धता 27 जनवरी से शुरू होगी। टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर समेत कई फीचर्स पेश करेगा। इसके साथ होम-चार्जिंग यूनिट भी पेश की गई जिससे यह स्कूटर घर पर आसानी से चार्ज किया जा सकता है।टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑन-रोड (बेंगलूरु) 1.15 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप और लोगो के साथ आकर्षक ढंग से डिजाइन किया गया है।
इस स्कूटर की अन्य खूबियां हैं: 4.4 केडब्ल्यू इलेक्ट्रिक मोटर, सिंगल चार्ज पर 75 किमी राइडिंग रेंज, लिथियम-आयन बैटरी, 78 किमी/घंटा टॉप स्पीड, 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा, ओवर स्पीड अलर्ट, रेंज इंडिकेटर, पार्क असिस्ट (रिवर्स गियर), दिन एवं रात्रि डिस्प्ले, इनकमिंग कॉल/एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन इंटिग्रेशन, सुरक्षा के लिए जियो फेंसिंग और मजबूत ब्रेक।
राइडर किसी भी समय स्कूटर की लोकेशन का पता लगा सकता है। इसके अलावा, वर्तमान और पिछली राइड संबंधी जानकारी सिर्फ फिंगर टच पर उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को परीक्षण के तौर पर चलाकर देखा। आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को चुनिंदा डीलरशिप पर या वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है। टीवीएस ने इसे इको-फ्रेंडली स्कूटर बताया है जिसकी खूबियां खासतौर से युवाओं को काफी पसंद आएंगी।