आरके नगर उपचुनाव : मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

आरके नगर उपचुनाव : मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

चेन्नई। आरके नगर विधानसभा सीट के लिए गुरुवार को यहां मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। इस प्रतिष्ठित उपचुनाव में ६० प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में कुल दो लाख २८ हजार २३४ मतदाता हैं जिसमें से करीब ६० प्रतिशत ने वोट डाला और किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। सुबह आठ बजे मतदान का समय शुरू होते ही मतदान केन्द्रेां पर लंबी लंबी पंक्तियां देखने को मिलीं और कई जगह महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा दिखी।शाम पांच बजे मतदान बंद होने के समय भी ब़डी संख्या में लोग पंक्तियों में नजर आए। ईवीएम में ग़डब़डी संबंधी कुछ मामले सामने आए जिससे मतदान में थो़डी देरी हुई। कुछ मतदाताओं ने मतदाता सूची से उनका नाम कटने की शिकायतें भी कीं जबकि अन्य ने दावा किया कि उनके नाम गलती से मृतकों की श्रेणी में शामिल कर दिए गए।अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जे जयललिता के पिछले साल दिसंबर में निधन के बाद यह सीट रिक्त होने के कारण यह उपचुनाव कराया जा रहा है। सत्तारू़ढ अन्नाद्रमुक के लिए यह उपचुनाव अग्निपरीक्षा जैसा है क्योंकि जयललिता के निधन के बाद यह पहला चुनाव है। इस उपचुनाव में सत्तारू़ढ अन्नाद्रमुक के ई मधुसूदनन, मुख्य विपक्षी दल द्रमुक के एन मरूथु गणेश और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव ल़ड रहे अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए गए नेता टीटीवी दिनाकरण मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैं। दिनाकरण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। उपचुनाव के लिए हालांकि भाजपा उम्मीदवार समेत मैदान में ५९ प्रत्याशी हैं लेकिन मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक, दिनाकरण ध़डे और द्रमुक के बीच है। मतदान शांतिपूर्ण रहा। मतदान के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस के २,५०० कर्मियों और सीआरपीएफ सहित केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की १५ कंपनियों को २५८ मतदान केन्द्रों पर तैनात किया गया था। चुनाव प्रक्रिया में १६३८ मतदान कर्मी शामिल हुए।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'