राम मंदिर निर्माण में स्वेच्छा से योगदान करूंगा : रोशन बेग
राम मंदिर निर्माण में स्वेच्छा से योगदान करूंगा : रोशन बेग
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में कांग्रेस से निकाले जाने के बाद अयोग्य घोषित किये गये विधायक रोशन बेग ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में स्वेच्छा से सहयोग करेंगे। बेग ने कहा, आपलोग (हिंदू) राम मंदिर बनायें। हमलोग भी सहयोग करेंगे। कृपया हमें भी साथ रखिये। हमें मिलने वाली जमीन पर मस्जिद निर्माण में हम आपका भी सहयोग चाहेंगे। आठ बार से विधायक बेग ने पत्रकारों से कहा कि हम लोग एकसाथ मिलकर मंदिर और मस्जिद बनायेंगे।
अयोध्या पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए बेग ने कहा कि मैने एक साल पहले कहा था कि अगर भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा। उच्चतम न्यायालय के शनिवार के फैसले से राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि उच्चतम न्यायालय का जो भी फैसला होगा उसका हम सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्म गुरु भी सर्वसम्मति से कह रहे हैं कि वे फैसले के साथ हैं। बेग ने अयोध्या मामले में मुस्लिम याचिकाकर्ताओं से फैसले को चुनौती नहीं देने की अपील की।