आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहे 4 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
आम नागरिकों की हत्या में शामिल रहे 4 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
श्रीनगर/भाषा। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को चार आतंकवादी मारे गए।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद बलों ने शनिवार सुबह इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।#IndianArmy#OpKahauriBatapura (#Kulgam). Four #terrorists eliminated. Weapons & warlike stores recovered. Joint operation in progress.@adgpi @SpokespersonMoD @crpfindia @JmuKmrPolice
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) April 4, 2020
https://platform.twitter.com/widgets.js
प्रवक्ता ने कहा, ‘यह अभियान पुलिस को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर शुरू किया गया। चार आतंकवादी मारे गए हैं’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और युद्ध जैसी सामग्री बरामद हुई है।
इससे पहले पुलिस ने ट्वीट किया था कि घेरेबंदी में तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं। पुलिस ने कहा था, ‘ये उन्हीं आतंकवादियों का समूह है जिसने हाल में तीन आम नागरिकों की हत्या की थी।’
About The Author
Related Posts
Latest News
