नायडू ने मंत्रियों से कहा : विनती मत कहिए, हम स्वतंत्र देश हैं

नायडू ने मंत्रियों से कहा : विनती मत कहिए, हम स्वतंत्र देश हैं

नई दिल्ली। एम वेंकैया नायडू ने राज्यसभा के सभापति के रूप में सदन संचालन के अपने पहले दिन मंत्रियों और सदस्यों को एक सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें सदन के पटल पर कागजात एवं रिपोर्ट पेश करते हुए विनती जैसे औपनिवेशिक शब्दों के प्रयोग से बचना चाहिए। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन शुक्रवार को जब मंत्री दस्तावेजों को सदन के पटल पर रख रहे थे तो नायडू ने कहा कि वह सदन को एक सुझाव देना चाहते हैं कि दस्तावेज रखते समय किसी को भी इन शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, ‘मैं विनती करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘बस यही कहिए कि मैं दस्तावेज सदन के पटल पर रखने के लिए ख़डा हुआ हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘विनती करने की जरूरत नहीं ….यह स्वतंत्र भारत है।’’ नायडू ने कहा कि यह उनका सुझाव है, आदेश नहीं। सभापति ने आज दिवंगत पूर्व सदस्यों के योगदान का उल्लेख अपने स्थान पर ख़डे होकर किया। उनके पूर्ववर्ती हामिद अंसारी और भैरों सिंह शेखावत प्राय: ऐसे उल्लेखों को अपने स्थान पर बैठ कर ही प़ढते थे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इस तरह के श्रद्धांजलि उल्लेखों को अपने स्थान पर ख़डे होकर ही प़ढती हैं। नायडू इस वर्ष अगस्त में भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति बने थे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

इंडिगो: सातवें दिन भी दिक्कत जारी, बेंगलूरु से 127 उड़ानें रद्द इंडिगो: सातवें दिन भी दिक्कत जारी, बेंगलूरु से 127 उड़ानें रद्द
मुंबई/दक्षिण भारत। इंडिगो की उड़ानों में बाधाएं सातवें दिन भी जारी रहीं। इस संकटग्रस्त एयरलाइन ने सोमवार को बेंगलूरु एयरपोर्ट...
पश्चिम बंगाल में ध्रुवीकरण का दांव
गोवा नाइटक्लब: मालिकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, सरपंच हिरासत में
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल का रिश्ता टूटा
प. बंगाल: बाबरी की तर्ज पर मस्जिद की नींव रखने वाले हुमायूं कबीर ने की एक और घोषणा
फ्लाइट्स के संचालन में आ रही भारी दिक्कत, इंडिगो ने क्या कहा?
गोवा नाइटक्लब मामला: मुख्यमंत्री ने मजिस्ट्रेट स्तर की जांच का आदेश दिया