शीला के बयान पर विवाद, कहा- आतंक से मुकाबले में मोदी की तरह मजबूत नहीं थे मनमोहन

शीला के बयान पर विवाद, कहा- आतंक से मुकाबले में मोदी की तरह मजबूत नहीं थे मनमोहन

sheila dixit

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित के एक बयान के बाद नई बहस शुरू हो गई है। दरअसल शीला दीक्षित ने एक साक्षात्कार में यह माना है कि आतंकवाद का मुकाबला करने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना में कमजोर थे। साथ ही शीला ने मोदी द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों को सियासी फायदे से जोड़कर भी देखा।

Dakshin Bharat at Google News
एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान जब उनसे 26/11 मुंबई हमले को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह मोदी की तरह मजबूत और दृढ़ निश्चयी नहीं थे। ऐसा भी लग रहा है कि वे (मोदी) सियासी फायदे के लिए ऐसा कर रहे हैं। शीला दीक्षित के इस बयान के बाद सियासी हलकों सहित सोशल मीडिया में भी बहस होने लगी और आतंकवाद को जवाब देने के लिए मोदी और मनमोहन सिंह की नीतियों की तुलना होने लगी।

हालांकि बाद में शीला दीक्षित ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को लग सकता है कि मोदी आतंकवाद के खिलाफ ज्यादा मजबूत हैं लेकिन यह चुनावी स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है। गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तानी आतंकियों ने मुंबई में कत्ले-आम मचाया था, जिसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान गई।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण कैंप पर कार्रवाई की थी। विदेश मंत्रालय ने माना कि इसमें कई आतंकी मारे गए। इस बीच विपक्ष के कई नेताओं ने कार्रवाई पर सवाल उठाए और आतंकियों के खात्मे के संबंध में सरकार से सबूत मांगे।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया केंद्र आईटीआई लि. को वित्तीय रूप से मजबूत बनाने की रणनीति पर कर रहा काम: ज्योतिरादित्य सिंधिया
Photo: JMScindia FB Page
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ज़रदारी की जाने वाली है कुर्सी!
अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा भारत
कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है: सिद्दरामय्या
बिहार में मतदाता सूची के 'एसआईआर' को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय ने क्या कहा?
अगला दलाई लामा स्वतंत्र लोकतांत्रिक देश से होगा, चीन से नहीं: अरुणाचल के मुख्यमंत्री
अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन: कमल मुनि कमलेश