केनरा बैंक का मुनाफा 4,104 करोड़ रु. रहा
बैंक की शुद्ध ब्याज आय 9,149 करोड़ रु. रही

Photo: canarabank FB Page
नई दिल्ली/भाषा। केनरा बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 12.25 प्रतिशत बढ़कर 4,104 करोड़ रुपए रहा है। बैंक का गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 3,656 करोड़ रुपए रहा था। केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर 36,114 करोड़ रुपए हो गई, जो गत वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 32,334 करोड़ रुपए थी।
बैंक का 31 दिसंबर, 2024 तक जीएनपीए अनुपात 3.34 प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 4.39 प्रतिशत था। इसके अलावा, बैंक का एनएनपीए अनुपात दिसंबर, 2024 तक 0.89 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर, 2023 तक 1.32 प्रतिशत था।केनरा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी के सत्यनारायण राजू ने कहा, ‘हमने 3.5 प्रतिशत सकल एनपीए रहने का अनुमान जताया है। हम पहले से ही 3.34 प्रतिशत पर हैं। एक और तिमाही बाकी है, हम तीन प्रतिशत को छू सकते हैं या यह तीन प्रतिशत से नीचे भी जा सकता है। हमारा पूर्वानुमान 3.5 प्रतिशत है और हम पहले ही इसे हासिल कर चुके हैं।'
जानकारी के मुताबिक, बैंक की शुद्ध ब्याज आय सालाना आधार पर 2.85 प्रतिशत घटकर 9,149 करोड़ रुपए रह गई। बैंक ने यह भी कहा कि उसने दिसंबर, 2024 के आखिर तक समायोजित शुद्ध बैंक ऋण (के मुकाबले प्राथमिकता क्षेत्र के ऋण में 44.33 प्रतिशत और कृषि ऋण में 21.04 प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। इनके लिए मानक क्रमशः 40 प्रतिशत और 18 प्रतिशत हैं।