अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने आत्महत्या की
अनिल अरोड़ा ने एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी
Photo: malaikaaroraofficial Instagram account
मुंबई/दक्षिण भारत। अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा ने बुधवार सुबह मुंबई में एक इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
एक अधिकारी ने बताया कि अनिल अरोड़ा (65) ने सुबह करीब नौ बजे बांद्रा इलाके में एक इमारत की छठी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी।उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा किया है और साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि उन्होंने प्रक्रिया के तहत भवन परिसर की वीडियो रिकार्डिंग भी की, जहां अनिल अरोड़ा का शव बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना का विवरण जानने के लिए भवन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मलाइका अरोड़ा के पूर्व पति अरबाज खान भी वहां पहुंचे।