ट्रंप पर हमले से अमेरिकी सियासत में भूचाल, बाइडन बोले- इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं
ट्रंप ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उनकी जांच की जा रही है
Photo: joebiden FB page
शिकागो/दक्षिण भारत। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान गोलीबारी की घटना से इस देश की सियासत में भूचाल आ गया है।
इस संबंध में ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जघन्य कृत्य के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।उन्होंने बताया कि ट्रंप ठीक हैं और स्थानीय चिकित्सा सुविधा में उनकी जांच की जा रही है। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।
अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता ने भी कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं, सुरक्षात्मक उपाय लागू किए गए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, 'मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है। मुझे यह सुनकर खुशी हुई कि वे सुरक्षित हैं और उनका स्वास्थ्य अच्छा है।'
उन्होंने कहा, 'मैं उनके और उनके परिवार के लिए और रैली में मौजूद सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं, क्योंकि हमें आगे की जानकारी का इंतजार है। जिल और मैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं।'
राष्ट्रपति ने कहा, 'अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए।'
वहीं, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा, 'हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हालांकि हमें अभी तक ठीक से पता नहीं है कि क्या हुआ था, लेकिन हम सभी को राहत महसूस करनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई है।'
उन्होंने कहा, 'हमें इस क्षण का उपयोग अपनी राजनीति में शिष्टाचार और सम्मान के लिए खुद को फिर से प्रतिबद्ध करने के लिए करना चाहिए। मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।'