यह बजट प्रगति का नया मार्ग प्रशस्त करेगा: मोदी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री ने कहा ...
Photo: narendramodi FB page
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं, पिछड़े वर्गों, महिलाओं और मध्यम वर्ग के साथ-साथ विनिर्माण और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए मंगलवार को केंद्रीय बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित रोजगार-संबंधी प्रोत्साहन योजनाएं करोड़ों नए रोजगार पैदा करेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट पर अपनी टिप्पणी में मोदी ने कहा, 'यह दूरदर्शी बजट हमारे समाज के हर वर्ग का उत्थान करेगा और उन्हें सशक्त बनाएगा तथा सभी के लिए उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।'मोदी ने कहा कि बजट का उद्देश्य मध्यम वर्ग को मजबूत बनाना है। यह शिक्षा एवं कौशल विकास को एक नया आयाम देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, 'बजट में आदिवासी समाज, दलितों और पिछड़े वर्गों को सशक्त बनाने के लिए मजबूत योजनाएं पेश की गई हैं। यह बजट महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद करेगा।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट छोटे व्यापारियों और एमएसएमई को प्रगति का नया मार्ग प्रदान करेगा।
मोदी ने कहा, 'बजट में विनिर्माण और बुनियादी ढांचे पर काफी ध्यान दिया गया है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।'
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं।
उन्होंने कहा, 'इस गति को आगे बढ़ाते हुए, यह बजट हमारे नव-मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को और अधिक ऊर्जा देगा। हमारी युवा पीढ़ी के लिए अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध होंगे।'
प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसके अलावा, यह बजट मध्यम वर्ग को अभूतपूर्व ढंग से सशक्त करेगा।'