'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
सिद्दरामैया और शिवकुमार ने भाजपा के आरोपों पर किया पलटवार
Photo: DKShivakumar.official FB page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने एमयूडीए में कथित अनियमितताओं के मामले में अपने खिलाफ लगे आरोपों पर शुक्रवार को कहा कि भाजपा विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जद (एस) के नेता नफरत की राजनीति के लिए विधानसभा और विधान परिषद का इस्तेमाल कर रहे हैं।वहीं, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मेरी सरकार के तहत कुछ भी गलत या घोटाला नहीं किया गया है। हर घोटाला भाजपा सरकार के दौरान किया गया है। वे घोटालों और भ्रष्टाचार के राजा हैं।
शिवकुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बताया गया कि भाजपा 'पदयात्रा' कर रही है। मैं उनकी राजनीतिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके परिवार ने इस बारे में स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके पास एक संपत्ति थी, जिसे मुख्यमंत्री की पत्नी को उपहार में दिया गया था।
शिवकुमार ने कहा कि इस पर एमयूडीए ने कब्ज़ा कर लिया था। इसलिए कर्नाटक सरकार और एमयूडीए ने मुआवज़ा देने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस सरकार की छवि खराब करने और मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।