एआरई एंड एम ने आईआईटी, तिरुपति में डॉ. आरएन गल्ला चेयर प्रोफेसरशिप की स्थापना के लिए एमओए किया
यह घोषणा आईआईटी, तिरुपति में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई
यह कार्य डॉ. रामचंद्र नायडू गल्ला के सम्मान में दिए गए सहयोग से संभव हुआ है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी (एआरई एंड एम) ने आईआईटी, तिरुपति में उन्नत ऊर्जा भंडारण प्रौद्योगिकियों में डॉ. आरएन गल्ला विजिटिंग चेयर प्रोफेसरशिप स्थापित करने के लिए संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किए हैं।
यह कार्य अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी लि. द्वारा उसके संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र नायडू गल्ला के सम्मान में दिए गए सहयोग से संभव हुआ है।यह घोषणा आईआईटी, तिरुपति में आयोजित एक कार्यक्रम में की गई। इस अवसर पर एआरई एंड एम के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयदेव गल्ला, अध्यक्ष बीओजी, आईआईटी तिरुपति और जेएसडब्ल्यू समूह के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल, एक्सिलर वेंचर्स के अध्यक्ष और इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन और डॉ. रामदेवी गौरीनेनी समेत कई लोग मौजूद थे।
जयदेव गल्ला ने कहा, 'हमें प्रतिभाशाली युवाओं को नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में नवीनतम वैश्विक विकास से अवगत कराने के इस अनूठे अवसर को उपलब्ध कराने पर गर्व है।'
आईआईटी तिरुपति के निदेशक प्रो. केएन सत्यनारायण ने कहा, 'इस तरह की पहल से संस्थान को युवा प्रतिभाओं को पोषित करने में मदद मिलेगी।'
सज्जन जिंदल ने कहा, 'उद्योग-अकादमिक जगत के बीच ऐसी साझेदारियां देश को वर्ष 2047 तक विकसित बनाने के लक्ष्य को साकार करने में मदद करेंगी।'
क्रिस गोपालकृष्णन ने कहा, 'ऐसी पहल से नवाचार और उत्कृष्टता की पहचान की जा सकेगी और उन्हें तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।'