नरम पड़े मालदीव के तेवर, भारत से आयात के लिए स्थानीय मुद्रा में भुगतान को लेकर कर रहा बात

'चीन से माल के आयात के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है'

नरम पड़े मालदीव के तेवर, भारत से आयात के लिए स्थानीय मुद्रा में भुगतान को लेकर कर रहा बात

Photo: PixaBay

माले/दक्षिण भारत। मालदीव वर्तमान में भारत के साथ चर्चा कर रहा है कि क्या यह द्वीप राष्ट्र मालदीव रूफिया में देश से अपने आयात के लिए भुगतान कर सकता है। एक वरिष्ठ मंत्री ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
आर्थिक विकास मंत्री मोहम्मद सईद ने कहा कि चीन से माल के आयात के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मालदीव सालाना भारत और चीन से क्रमशः 780 मिलियन अमरीकी डॉलर और 720 मिलियन अमरीकी डॉलर का सामान आयात करता है।

मालदीव के एक समाचार पोर्टल के अनुसार, सईद 21 अप्रैल को संसदीय चुनावों से पहले राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की लामू एटोल की यात्रा के दौरान मावा द्वीप पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download