लादेन का पूर्व बॉडीगार्ड पाकिस्तान के इस शहर से गिरफ्तार!

अमीन उल हक साल 1996 से ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था

लादेन का पूर्व बॉडीगार्ड पाकिस्तान के इस शहर से गिरफ्तार!

Photo: @Lahorepoliceops X account

लाहौर/दक्षिण भारत। पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) पंजाब ने अलकायदा के एक खूंखार आतंकवादी अमीन उल हक को गिरफ्तार किया है। वह अमेरिका में 9/11 के हमलों के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन का पूर्व बॉडीगार्ड और सुरक्षा समन्वयक था।

Dakshin Bharat at Google News
सीटीडी पंजाब ने कहा कि उसने उल हक के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज किया है, जिसमें उस पर प्रांत में महत्त्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की योजना बनाने का आरोप लगाया गया है।

सीटीडी ने एक बयान में कहा, 'एक बड़ी सफलता यह है कि अलकायदा का वरिष्ठ नेता अमीन उल हक, जो ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी है, को आतंकवाद रोधी विभाग पंजाब ने खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।'

बयान में कहा गया कि उल हक को पाकिस्तानी पंजाब के गुजरात जिले के सराय आलमगीर कस्बे से गिरफ्तार किया गया।

बयान में कहा गया, ‘अमीन उल हक साल 1996 से ओसामा बिन लादेन का करीबी सहयोगी था और कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था।’ बयान में कहा गया कि उल हक का नाम संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल है।

सीटीडी ने कहा, 'अमीन उल हक की गिरफ्तारी पाकिस्तान और दुनियाभर में आतंकवाद से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों में एक महत्त्पूर्ण घटनाक्रम है।'

इसमें आगे कहा गया कि पकड़ा गया आतंकवादी देश में बड़े पैमाने पर आतंकवादी घटनाओं की योजना बना रहा था।

बिन लादेन साल 2011 में एबटाबाद शहर में अपने ठिकाने पर अमेरिकी छापे के दौरान मारा गया था।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download