बेंगलूरु: महिला को परेशान करने के आरोपी 2 बाइक सवारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
पीड़िता ने पुलिस को कॉल पर लाइव अपना खौफनाक अनुभव बताया
By News Desk
On

Photo: Bengaluru City Police
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। मडीवाला-कोरमंगला रोड पर रविवार रात कार में एक महिला को परेशान करने वाले दो बाइक सवारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने कहा कि उसने तेजस और जगन्नाथ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका तीसरा साथी कन्नन अभी फरार है।एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को कॉल पर लाइव अपना खौफनाक अनुभव बताया।
घटना के वीडियो के अलावा, उसने उन्हें बदमाशों के वाहन का नंबर भी दिया, जिससे ट्रैक करने में मदद मिली।
वीडियो, जो अब वायरल हो गया है, में डरी हुई पीड़िता को फोन पर पुलिस को अपनी लोकेशन बताने के बाद मदद के लिए पुकारते हुए देखा गया, जब उसे आरोपियों द्वारा परेशान किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News

19 Jul 2025 17:46:53
Photo: @DrLMurugan X account