केरल के मंत्री बोले- हमारे राज्य में आएं निवेशक, यहां युवा बहुत प्रतिभाशाली, उन्हें नहीं चाहिए आरक्षण

केरल के मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार का आरक्षण संबंधी कदम असंवैधानिक है

केरल के मंत्री बोले- हमारे राज्य में आएं निवेशक, यहां युवा बहुत प्रतिभाशाली, उन्हें नहीं चाहिए आरक्षण

Photo: prajeevofficial FB page

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। निजी क्षेत्र में कन्नड़ लोगों के लिए कोटा संबंधी कर्नाटक सरकार के मसौदा विधेयक (जिसे अभी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है) पर केरल के मंत्री पी राजीव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सिद्दरामैया सरकार के कदम को 'असंवैधानिक' बताते हुए केरल के युवाओं की 'प्रतिभा' का जिक्र किया। 

Dakshin Bharat at Google News
केरल के मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार का यह कदम असंवैधानिक है। केरल में कोई भी निवेशक आ सकता है। वे योग्यता, प्रतिभा और कौशल के आधार पर किसी को भी भर्ती करने के लिए स्वतंत्र हैं।

पी राजीव ने कहा कि हमने नई औद्योगिक नीति बनाई है, जिसमें प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की गई है, जहां हमारे युवाओं को रोजगार मिल सकता है। आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है, हमारे युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं।

उन्होंने कहा कि हम पर्याप्त कौशल विकास कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

बता दें कि इस साल मार्च में बेंगलूरु में जल संकट पैदा होने पर केरल सरकार यहां की आईटी कंपनियों को बुलाने की कोशिश कर रही थी।

पी राजीव ने कहा था कि बेंगलूरु स्थित कई आईटी कंपनियां अपने परिचालन के विस्तार के लिए विकल्प तलाश रही हैं। केरल अपने अनुकूल कारकों को उजागर करके अधिक आईटी फर्मों को आमंत्रित करने का प्रयास कर रहा है।

उन्होंने कहा था कि बेंगलूरु में जल संकट एक गंभीर मुद्दा बन गया है, हम केरल में पानी की उपलब्धता को एक अनुकूल कारक के रूप में उजागर करेंगे। आईटी फर्मों के साथ चर्चा करने के लिए अधिकारियों की एक टीम को नियुक्त किया जाएगा।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला आईटीआई लि. के पंजीकृत एवं निगमित कार्यालय को 'उत्‍कृष्‍ट राजभाषा कार्यान्‍वयन पुरस्‍कार' मिला
आईटीआई लि. के अध्‍यक्ष ने संस्‍थान के कार्मिकों को बधाई दी
सत्ता बंटवारे को लेकर शिवकुमार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ था: सिद्दरामय्या
कौन है यह रूसी सुंदरी, जिसने जीता मिसेज प्लैनेट यूनिवर्स 2024 का खिताब?
'अभी भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है' - उच्च न्यायालय ने सिद्धू के दावे के खिलाफ याचिका खारिज की
महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र फडणवीस
'घर जाने का समय': क्या विक्रांत मैसी ने 'पब्लिसिटी स्टंट' के लिए दांव चला?
बांग्लादेश: कैसे होगी शांति स्थापित?