आईटीआई लि. की ईएमसी लैब को एनएबीएल से मान्यता प्रमाण पत्र मिला

ईएमसी लैब का मूल्यांकन और मान्यता मानक आईएसओ/आईईसी 17025:2017 के अनुसार किया गया है

आईटीआई लि. की ईएमसी लैब को एनएबीएल से मान्यता प्रमाण पत्र मिला

ईएमसी लैब ने ईएमआई/ईएमसी लैब के लिए एनएबीएल मान्यता का नवीनीकरण और सुरक्षा लैब के लिए नई मान्यता भी हासिल कर ली है

बेंगलूरु/दक्षिण भारत। आईटीआई लिमिटेड की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी लेबोरेटरी (ईएमसी लैब) को मानक आईएसओ/आईईसी 17025:2017 के अनुसार नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेटरीज (एनएबीएल) से मान्यता प्राप्त हुई है। ईएमसी लैब का मूल्यांकन और मान्यता मानक आईएसओ/आईईसी 17025:2017 के अनुसार किया गया है।

Dakshin Bharat at Google News
ईएमसी लैब ने ईएमआई/ईएमसी लैब के लिए एनएबीएल मान्यता का नवीनीकरण और सुरक्षा लैब के लिए नई मान्यता भी हासिल कर ली है। प्रमाणीकरण की वैधता 26.08.2025 तक दो साल के लिए है।

आईटीआई लि. ने अपने बेंगलूरु प्लांट में अत्याधुनिक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक कम्पैटिबिलिटी (ईएमसी) और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस (ईएमआई) परीक्षण सुविधाएं स्थापित की हैं, जहां कई ग्राहक इसकी परीक्षण विशेषज्ञता का लाभ उठा रहे हैं।

यह लैब टेलीकॉम टेस्टिंग सेंटर का एक हिस्सा है, जिसे आईटीआई लि. ने बाजार में लॉन्च किए गए टेलीकॉम उपकरणों की ईएमसी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टीईसी के साथ एमओयू के अनुसार इन-हाउस बनाया है।

इस अवसर पर आईटीआई लि. के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा, 'हमारी ईएमसी लैब भारत में अपनी तरह की एक पीएसयू लैब है, जो राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ-साथ घरेलू/अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सभी वैश्विक परीक्षण जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। हमारी ईएमसी लैब की मान्यता ग्राहकों के विश्वास और संतुष्टि को और मजबूत करेगी, और आईटीआई लि. को परीक्षण क्षेत्र में एक ताकत के रूप में मजबूत करेगी।

राय ने कहा, यह अत्याधुनिक परीक्षण सुविधा उच्च गुणवत्ता वाले परीक्षण परिणाम देती है और उद्योग को उसकी ईएमआई/ईएमसी आवश्यकताओं में सहायता करके और तेजी से बाजार पहुंच में सहायता करके लाभ पहुंचाती है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download