किन राशियों पर होगी लक्ष्मी की विशेष कृपा? जानिए साप्ताहिक राशिफल

किन राशियों पर होगी लक्ष्मी की विशेष कृपा? जानिए साप्ताहिक राशिफल

lakshmi ji

सोमवार 5 नवंबर, 2018 से रविवार 11 नवंबर, 2018 तक

Dakshin Bharat at Google News
मेष
इस सप्ताह यदि आप अपने काम में सफल होना चाहते हैं तो थोड़े प्रयासों को तेज करना होगा। घरेलू कार्य के लिए धन खर्च होने की संभावना दिखाई दे रही है। पति-पत्नी के बीच बहुत अच्छा संबंध नहीं रहेगा, अतः अपनी वाणी तथा भाषा पर नियंत्रण रखें। इस समय पारिवारिक जिम्मेदारियों से कुछ समय अपने काम के लिए भी निकालें अन्यथा आपका व्यवसाय डगमगा सकता है। माता पिता का स्वास्थ्य कमजोर रहने के कारण आपको मानसिक रूप से संतुष्टि नहीं मिल पाएगी। विद्यार्थी पूरी मेहनत से आगे बढ़ेंगे तथा पढ़ाई में अव्वल रहेंगे।

वृष
इस सप्ताह आपके करीबी लोगों से आपको खूब सहयोग मिलेगा जिससे आपका मन अत्यधिक उत्साही रहेगा। मित्र और भाई बहन इस समय बहुत ही सहयोगी रहने वाले हैं। माता के लिए थो़डा कष्टकारी समय है अतः उनकी सेहत का ध्यान रखें। वैवाहिक जीवन में कुछ वैचारिक मतभेद दिखाई दे रहे है। नौकरीपेशा जातक उच्च अधिकारियों से संबंध मधुर रखेंगे तो इस समय लाभ होने की संभावना अधिक रहेगी। कामकाज में अत्यधिक उधार देने से व्यापार की स्थिति कमजोर हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए समय सामान्य बना रहेगा।

मिथुन
इस समय आपकी सोच बेहद सही दिशा में अग्रसर रहेगी जिससे आपके रोजमर्रा जीवन मे आप बहुत कुछ बेहतर कर पाएंगे। अभी आपके जो विरोधी है उन को परास्त करने का बेहद सही समय है। कोर्ट कचहरी के मामले में आपको शुभ संकेत मिलेंगे तथा निर्णय आपके पक्ष में होगा। इस समय आपका अपना कोई व्यक्ति यानी कोई करीबी मित्र आपको धोखा दे सकता है थो़डा सतर्क रहें्। आर्थिक मामलों में यह सप्ताह कुछ आसान रहेगा। अपनी सेहत पर ध्यान दीजिए सेहत को लेकर समय अच्छा नहीं चल रहा है। वैवाहिक जीवन इस सप्ताह बेहतर रहेगा।

कर्क
इस सप्ताह आपके मन में उद्वेलित भावनाएं रहने के कारण दूसरे को नुकसान पहुंचाने की प्रवृत्ति ब़ढ सकती है। इस भावना पर नियंत्रण की आवश्यकता है। आर्थिक मामलों में तथा फाइनेंस के कार्यों में बहुत अधिक जोखिम न लें तथा व्यापारिक मामलों में कोई रिस्क न लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। कला, रिसर्च और कल्चर से जु़डे जातकों को बेहद सफलता मिलने की सम्भवना बनी रहेगी। दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा तथा व्यापारी वर्ग को सफलता की संभावनाएं बनी हुई हैं। महिलाओं तथा विद्यार्थी वर्ग को ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है।

सिंह
सिंह राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में अपमान या मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। थोड़ी सतर्कता बरतें। इस समय आपका कोई बहुत ही करीबी व्यक्ति आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकता है। कोई नया निवेश करना चाहते हैं तो तुरंत करें लाभ होगा। इस सप्ताह किया हुआ बहुत अधिक खर्च आपके मन को परेशान कर सकता है या अत्यधिक आवेश में आकर इस समय आपसे खर्च हो सकता है। आर्थिक सफलता थो़डी रुक—रुक कर प्राप्त होगी। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर सफलता प्राप्त होगी तथा आपके मां सम्मान में इजाफा होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से समय सामान्य बना रहेगा।

कन्या
इस सप्ताह आपके द्वारा बिना विचार किए धन खर्च हो सकता है अतः धन कहां खर्च हो तथा क्या कार्य जरूरी है इन सभी बिंदुओं पर सोच विचार पूर्वक खर्च करें तो नुकसान से बच जाएंगे। करीबी लोगों से वाद विवाद संभावित है। दाम्पत्य संबंध के लिए समय उतार-च़ढाव वाला बना रह सकता है। इस समय आपके मन में कुछ करीबियों को लेकर नकारात्मक विचार आ सकता है, जिससे वह करीबी रिश्ता डिस्टर्ब हो सकता है। इस समय अपनी सेहत का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है, विशेषकर एलर्जी संबंधी समस्या को आप बिलकुल नजरअंदाज न करें। नौकरीपेशा जातकों को आलस्य के कारण काम में मन नहीं लगने से प्रोडक्टिविटी में गिरावट आएगी।

तुला
इस सप्ताह आपका आत्मबल और उत्साह अत्यधिक ब़ढा च़ढा रहेगा तथा यात्राएं बहुत अच्छी और सुखद रहेंगी। इस समय आपके द्वारा की गई भागदौ़ड से अत्यधिक लाभ की संभावनाएं बनेंगी तथा आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा। मध्य सप्ताह में दूसरों को परास्त करने की प्रवृत्ति रहेगी जो लाभ देगी। माता पिता तथा सम्बन्धियों की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। पारिवारिक संबंध इस समय स्थाई नहीं होंगे ओर न ही उनमें कोई हार्दिक प्रेम रहेगा लेकिन आकर्षण के कारण सम्बन्ध बना रहेगा। मित्र और सहयोगी बहुत सहयोग ओर मदद करेंगे। इस समय कुछ प्रभावशाली लोगों के द्वारा आपको विशेष प्रकार का सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि वालों के लिए वैवाहिक मामलों में कुछ न कुछ परेशानियां और विवाद की स्थिति बनी रहेगी वहीं पारिवारिक सम्बन्धों में तनाव बना रह सकता है। दूर स्थान की यात्रा सफल होगी और इस समय किया गया निवेश भी सफल होगा। व्यापारिक मामलों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस समय कोई अनजान व्यक्ति से आप धोखा खा सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों की स्थिति उतार चढ़ाव वाली बनी राह सकती है तथा काम के दबाव से आप उद्वेलित महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को विद्याध्ययन में सफलता मिलेगी किन्तु स्वास्थ्य की तरफ से परेशान रह सकते हैं।

धनु
इस सप्ताह आपके द्वारा अत्यधिक यात्राएं होंगी जिससे बहुत अधिक थकान महसूस होगी। अत्यधिक यात्राओं के कारण आपका रोजमर्रा का कार्य प्रभावित होगा तथा सेहत में भी उतार च़ढाव बना रहेगा। व्यापारियों को धन आगमन के योग बनेगे। दूर के अर्थात विदेशी व्यापारिक संबंध बनने से कामकाज में बेहद लाभ मिलेगा। समाजिक प्रतिष्ठा तथा धार्मिकता के मामले में यह सप्ताह बहुत अच्छा रह सकता है जिसका लाभ परोक्ष रूप से आपको भविष्य में मिलेगा। नौकरीपेशा जातक जो अपनी पुरानी नौकरी बदलना चाहते हैं उनके लिए समय हितकर बना हुआ है। महिलाओं तथा विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहेगा।

मकर
इस समय आपके एक से अधिक इनकम के श्रोत डवलप होंगे। इस सप्ताह आपके लिए समय बहुत अच्छा दिखाई दे रहा है। आपके प्रयासों में सफलता मिलती हुई दिखाई दे रही है। इस समय आप बचत करके कर्ज समाप्त कर पाएंगे। व्यापारिक कार्यों में आपको विजय मिलेगी। अपने किसी करीबी व्यक्ति से इस समय आप ब़डा धोखा खा सकते हैं अतः थोड़ा सतर्क रहें। सप्ताहान्त में व्यापारिक हानि होने की संभावना बनेगी अतः सावधानी पूर्वक कार्यों का निस्तारण करें। इस सप्ताह कोई नया कार्य प्रारंभ न करें अन्यथा नुकसान की स्थिति बनी हुई है। नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर उठापटक का सामना करना पड़ेगा।

कुंभ
इस सप्ताह आप कोई भी नया कार्य प्रारंभ न करें अन्यथा भारी नुकसान से गुजरना प़ड सकता है। साझेदारी में यदि व्यापार कर रहे हैं तो पार्टनर के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। इस समय मन पर नियंत्रण रखना अत्यधिक जरूरी है। गाड़ी चलाते समय बेहद सतर्क रहना होगा अन्यथा दुर्घटना के कारण चोट आदि लगने की संभावना बनी हुई है। पारिवारिक सम्बन्धों के मामले में यह सप्ताह उतार चढ़ाव वाला बना रहेगा, अतः वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। इस समय शारीरिक और इमोशनल दोनों ही मामलों में आपको थोड़ा संभलकर चलने की सलाह है। आर्थिक मामले में काम की कमी आपको बेहद नकारात्मक बना सकती है।

मीन
मीन राशि के जातकों को कई मामलों में सप्ताह काफी अच्छा दिखाई दे रहा है। आर्थिक उन्नति के लिए किए गए प्रयास सफल होते दिखाई दे रहे हैं। इनकम को ब़ढाने के लिए आपके प्रयास इस समय सफल होंगे किन्तु खर्च बढ़ने से पैसा रुकने में दिक्कत आएगी। इस समय यदि आप कोई नया व्यापार करना चाहते हैं तो तुरंत आगे बढ़ें सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में तर्क वितर्क करना आपको भारी पड़ सकता है। आर्थिक मामलों में इस समय आप अच्छा परफॉर्म करेंगे जिसका प्रत्यक्ष लाभ आपको मिलेगा। संतान के कारण सुख की अनुभूति होती हुई दिखाई दे रही है।

— ज्योतिर्विद पं. श्रीधर खांडल —

संपर्क : +91 88847 69193
+ 91 88849 19349
www.nakshatraveda.com

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं' तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से कहा- 'सोलर रूफटॉप योजना के लिए नई शर्तें न लगाएं'
Photo: officialsenthilbalaji FB Page
अनूठे और नए कलेक्शन के साथ आ रही ​हाई लाइफ प्रदर्शनी
कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है: मोदी
झारखंड में यूसीसी जरूर आएगी, आदिवासियों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा: शाह
एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में लाइसेंस के संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया महत्त्वपूर्ण बयान
कर्नाटक सरकार ने अभूतपूर्व स्तर पर काम किया, उपचुनाव में लोग वोट देंगे: कांग्रेस
हंसाकर लोटपोट करने वाली इस फिल्म का बनेगा सीक्वल, अक्षय समेत वापसी करेगी 'ख़ास' तिकड़ी?