ला लीगा में 300 गोल दागने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोनाल्डो

ला लीगा में 300 गोल दागने वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोनाल्डो

मैड्रिड। पुर्तगाल के करिश्माई खिला़डी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ला लीगा फुटबाल लीग के इतिहास में ३०० या उससे अधिक गोल करने वाले विश्व के दूसरे खिला़डी बन गए हैं। रोनाल्डो के इस रिकॉर्ड गोल की बदौलत रियाल मैड्रिड ने लीग के एक मुकाबले में गेटाफे को ३-१ से हरा दिया। शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में मैड्रिड के लिए मैच का पहला गोल गेराथ बेल ने २४वें मिनट में किया। इसके बाद रोनाल्डो ने दो गोल किए। उन्होंने ४६वें और ७८वें मिनट में गोल दागे। रोनाल्डो का ४६वें मिनट में किया गया गोल ला लीगा में ३०० वां और ७८वें मिनट में किया गया गोल ३०१ वां गोल था। रोनाल्डो ने यह उपलब्धि २८६वें मैच में हासिल किया। उनसे पहले अर्जेंटीना के स्टार खिला़डी और लीग में बार्सिलोना के लिए खेलने वाले लियोनल मेस्सी ने ३०० या उससे ज्यादा गोल किए थे। हालांकि मेस्सी ने ३०० गोल करने के लिए ३३४ मैचों का सहारा लिया था। गेटाफे के लिए फ्रांसिस्को पोर्टिलो ने ६५वें मिनट में टीम का एकमात्र गोल दागा। ला लीगा के इस सत्र में रोनाल्डो अब तक १४ गोल कर चुके हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं। वहीं मेस्सी २३ गोल के साथ शीर्ष पर हैं। रियाल मैड्रिड इस जीत से सात अंक मिले और वह अंक तालिका में ५४ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। उनसे आगे एटलेटिको मैड्रिड है जो ६१ अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बार्सिलोना ६६ अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

सुधार की ओर बड़ा कदम सुधार की ओर बड़ा कदम
सामूहिक प्रयासों से ही इस प्रथा का पूर्णत: उन्मूलन किया जा सकता है
कुप्रचार से शुरू हुई कांग्रेस की राजनीति कुंठा से घिर चुकी है: मोदी
शिवमोग्गा में बोले राहुल- उन्होंने 22 अरबपति बनाए, हम करोड़ों लखपति बनाने जा रहे हैं
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने बिटकॉइन स्कैम मामले में पुलिस अधिकारियों को अग्रिम जमानत देने से इन्कार किया
अखिलेश, डिंपल, राहुल, प्रियंका 'प्राण-प्रतिष्ठा' में नहीं गए, क्योंकि वोटबैंक से डरते हैं: शाह
राजस्थान में बाल विवाह रोकने के लिए उच्च न्यायालय ने दिए ये सख्त निर्देश
दिल्ली की स्कूलों को ईमेल से धमकी भेजने के पीछे यह था मकसद! एफआईआर में इन बातों का जिक्र