‘अनुचित’, ‘अनावश्यक’ बयानबाजी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के विधायक को चेताया

‘अनुचित’, ‘अनावश्यक’ बयानबाजी के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक के विधायक को चेताया

कर्नाटक में मुसलमानों की संख्या वोक्कालिगा से अधिक होने के बारे में विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के हालिया दावों से विवाद शुरू हो गया


बेंगलूरु/दावणगेरे/भाषा। कांग्रेस द्वारा ‘अनावश्यक’ बयानबाजी के लिए चेताए जाने के बाद पार्टी नेता और विधायक बीजेड जमीर अहमद खान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से इस बारे में पता चला है, क्योंकि वह यात्रा में हैं, और बेंगलूरु पहुंचने पर इस पर गौर करेंगे।

Dakshin Bharat at Google News
पार्टी के अनुशासन और विचारधारा की ‘लक्ष्मण रेखा’ के बारे में याद दिलाते हुए कर्नाटक के प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने खान को एक पत्र में कहा है कि उनकी हालिया सार्वजनिक टिप्पणी पूरी तरह से ‘अनुचित’ और ‘अनावश्यक’ थी।

खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है, मैंने इसे मीडिया में देखा है, यह नोटिस नहीं है, यह एक पत्र है...मुझे अब तक कोई नोटिस नहीं मिला है, क्योंकि मैं यात्रा कर रहा हूं। इसे देखे बिना, मैं प्रतिक्रिया नहीं दे सकता। मैं दावणगेरे में हूं, बाद में चित्रदुर्ग की यात्रा करूंगा, बेंगलुरु लौटने के बाद इस पर गौर करूंगा।’

कर्नाटक में मुसलमानों की संख्या वोक्कालिगा से अधिक होने के बारे में खान के हालिया दावों से विवाद शुरू हो गया। खान ने यह दावा कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष डीके शिवकुमार के वोक्कालिगा समुदाय को मजबूत करने के प्रयास पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किया था।

वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले शिवकुमार ने हाल में समुदाय से मुख्यमंत्री पद के लिए उनके दावे का समर्थन करने का आह्वान किया था। पुराने मैसूरु या दक्षिणी कर्नाटक क्षेत्र में वोक्कालिगा की अच्छी खासी आबादी है। शिवकुमार और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दरामैया महीनों से राजनीतिक होड़ में हैं, क्योंकि दोनों पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनना चाहते हैं।

सुरजेवाला ने अपने पत्र में कहा, ‘अनावश्यक और अनुचित टिप्पणियों से विवाद और कड़वाहट पैदा करने के अलावा कोई मदद नहीं मिलती है। अफसोस की बात है कि आपकी अनावश्यक सार्वजनिक बयानबाजी से विवाद शुरू हो गया।’

खान को एआईसीसी के पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘मुझे इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है। जो भी ठीक होगा वह (सुरजेवाला) कदम उठाएंगे।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News