विलय पर पारदर्शी बातचीत का समय आ गया है : पांडियाराजन

विलय पर पारदर्शी बातचीत का समय आ गया है : पांडियाराजन

चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रवि़ड मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम ध़डों के विलय की संभावनाओं को मजबूत करते हुए पन्नीरसेल्वम ध़डे ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पलानीसामी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जांच का आदेश देने की घोषणा करने का स्वागत किया है। पूर्व मंत्री और पन्नीरसेल्वम ध़डे के वरिष्ठ नेता माफोई पांडियाराजन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि अब दोनों ध़डों को एक करने के लिए पारदर्शी बातचीत होनी चाहिए। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि यह पन्नीरसेल्वम के धर्मयुद्ध की जीत है कि उनके द्वारा रखी गई तीन प्रमुख मांगों को मान लिया गया है। अब दोनों पक्षों के विलय के लिए पारदर्शी बातचीत का समय आ गया है।हालांकि पन्नीरसेल्वम ध़डे के कुछ नेता ऐसे भी हैं जो मुख्यमंत्री पलानीसामी द्वारा की गई घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। पन्नीरसेल्वम ध़डे के एक अन्य वरिष्ठ नेता केपी मुनुसामी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि हमारी ओर से पूर्व मुख्यमंत्री की मौत की केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच करवाने की मांग की गई थी और मुख्यमंत्री द्वारा इसकी न्यायिक जांच करवाने का सुझाव दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच का आदेश देने का निर्णय लेना एक स्वागत योग्य कदम है लेकिन मुख्यमंत्री को यह जांच सीबीआई को सौंपने पर विचार करना चाहिए।जब मुनुसामी से पूछा गया कि क्या अब पलानीसामी और पन्नीरसेल्वम ध़डे के बीच विलय वार्ता की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं तो उन्होंने कहा कि जहां तक विलय की बात है तो यह तभी संभव है जब पार्टी प्रमुख (वीके शशिकला) और उनके परिवार के सदस्यों को पार्टी से निष्काषित कर दिया जाए। हालांकि पांडियाराजन ने उम्मीद प्रकट की है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा से दोनों ध़डों के साथ आने की संभावना बढेगी। हालांकि अभी तक पन्नीरसेल्वम की ओर से विलय के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।सूत्रों के अनुसार पन्नीरसेल्वम और पलानीसामी दोनों ध़डे अब एक साथ आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सब कुछ ठीक रहता है तो तमिल आडी महीना बीतने के बाद आवनी महीने में दोनों गुटों का विलय हो जाएगा। ज्ञातव्य है कि तमिल कैलेंडर के अनुसार आडी महीने में कोई भी नया कार्य शुरु करना शुभ नहीं माना जाता और यही कारण है कि विलय के लिए इस महीने के बाद का समय निर्धारित करने की योजना बनाई गई है। इसी क्रम में पन्नीरसेल्वम अपने ग्रीनवेज स्थित आवास पर नियमित रुप से अपने ध़डे के वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों के साथ विलय के मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'