दावणगेरे में कार से 1.47 करोड़ की अघोषित नकदी बरामद
On
दावणगेरे में कार से 1.47 करोड़ की अघोषित नकदी बरामद
दावणगेरे/दक्षिण भारत। जिला पुलिस ने शहर की केआर रोड पर अरलीमारा सर्किल के पास 1.47 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी जब्त की है। यह नकदी कलबुर्गी पंजीकृत नंबरों वाली कार में ले जाई जा रही थी।
जब वाहन को आजाद नगर पुलिस ने रोका, तो नकदी बरामद हुई जिसका कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नकदी और वाहन दोनों को जब्त कर लिया। साथ ही महेश (25), बीरलिंगा (23) और श्रीकांत (26) को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि यह नकदी कलबुर्गी निवासी श्रीपाल जैन की है। मामले की विस्तृत जांच के लिए आयकर अधिकारियों को नकदी सौंपने का फैसला किया गया।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
लेबनान: पेजर धमाके में ईरानी राजदूत ने गंवा दी एक आंख? भड़का तेहरान!
19 Sep 2024 19:09:20
Photo: Mehr News Agency