'मिर्जापुर' अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने खोले बॉलीवुड के कई 'राज़'!

श्वेता ने कहा, 'हमें अपनी संस्कृति, अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए'

'मिर्जापुर' अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी ने खोले बॉलीवुड के कई 'राज़'!

Photo: battatawada Instagram account

मुंबई/दक्षिण भारत। एक छोटे से शहर से बड़े सपने लेकर मुंबई आईं श्वेता त्रिपाठी (39) ने अपने एक्टिंग करियर के साथ बॉलीवुड के कई 'राज़' खोले हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं कहानी का पीछा कर रही हूं, ऐसी कहानियां जो भावनाओं के स्तर को बढ़ाती हैं, ताकि जब लोग मेरी कहानी या मेरे किरदार को देखें तो उन्हें कुछ महसूस हो। पापा और मां की वजह से, मैं उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहती हूं, जो लोगों को प्रभावित करती हैं।'

Dakshin Bharat at Google News
यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्मों और शो का सीधा असर लोगों पर पड़ता, उन्होंने कहा, 'यह हमारी आदत बन गई है कि सरकार को यह करना चाहिए था, मीडिया को यह करना चाहिए था! आपको क्या करना चाहिए था? आइटम नंबर को न देखें। जब आपकी छोटी बच्चियां उस पर डांस कर रही हैं तो प्रोत्साहित न करें।' 

श्वेता ने कहा, 'हमें अपनी संस्कृति, अपनी जड़ों को नहीं भूलना चाहिए। मुझे छोटे शहर की भावनाएं, सपने और ड्राइव पसंद हैं।' उन्होंने 'मिर्ज़ापुर' के किरदार गोलू गुप्ता का उदाहरण भी दिया। 

उन्होंने कहा, 'मुझे अच्छा लगता है, मैं जहां भी जाती हूं, लोग श्वेता की जगह मुझे गोलू दीदी कहकर बुलाते हैं। यह अच्छा लगता है और इसमें स्नेह और सम्मान है। लोग डरते भी हैं और मुझे यह पसंद है, क्योंकि महिलाओं और लड़कियों के रूप में यह अच्छा है ... जब वे आपसे थोड़ा डरते हैं।'

उन्होंने बताया, एक मैसेज में लिखा था, 'मैं आपसे बात करना चाहता हूं। मुझे आशा है कि आपको बुरा नहीं लगेगा। क्या आप मेरी बड़ी बहन बनेंगी?' मैंने कहा, 'यह राखी का प्रस्ताव है, लेकिन अच्छा प्रस्ताव है।'

अभिनेत्री ने कहा कि जब भी महिलाओं के बारे में लैंगिक धारणा होती है, चाहे वह भूमिका हो, चरित्र हो या पोस्टर पर किसी की जगह हो, उनका विद्रोही रुख अक्सर सामने आता है।

उन्होंने कहा, 'मैंने एक फिल्म की थी, जिसमें अभिनेता की तस्वीर पोस्टर में काफी बड़ी थी और मेरी छोटी थी, इसलिए नहीं कि मेरी हाइट छोटी है, बल्कि सिर्फ इसलिए कि लोगों की धारणा है कि लड़की तस्वीर छोटी होनी चाहिए। दिलचस्प बात यह थी कि जब मैंने पूछा तो उन्होंने उसे बदल दिया।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर कांग्रेस नेतृत्व ने कहा है कि कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन के संबंध में कोई बयान न दें: परमेश्वर
Photo: DrGParameshwara FB Page
बेंगलूरु बायोइनोवेशन सेंटर में लगी आग, मंत्री प्रियांक बोले- 'उद्यमियों की सहायता करेगी सरकार'
संगमम उत्सव के कलाकारों को मुख्यमंत्री स्टालिन ने दी बड़ी सौगात
दिल्ली विधानसभा चुनाव: केजरीवाल आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
कोहरे के कारण कई उड़ानों में देरी: दिल्ली हवाईअड्डे से कर रहे हैं सफर, जरूर पढ़ें यह खबर
पीओके में आतंकी ढांचे को नष्ट करे पाकिस्तान: राजनाथ सिंह
आईटीआई लि. ने नए क्षेत्रों में रखा कदम, 64 करोड़ रु. के अनुबंध मिले