इस राज्य ने मतदान में बना दिया कीर्तिमान, मतदाताओं ने कायम कर दी मिसाल

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं अधिकारी

इस राज्य ने मतदान में बना दिया कीर्तिमान, मतदाताओं ने कायम कर दी मिसाल

Photo: ECI FB page

भुवनेश्वर/दक्षिण भारत। ओडिशा में पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा क्षेत्रों के दूसरे दौर के मतदान में 73.50 प्रतिशत वोट डाले गए। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है।

Dakshin Bharat at Google News
एक बयान में यह कहा गया कि सबसे अधिक 79.78 प्रतिशत मतदान बरगढ़ सीट पर दर्ज किया गया। उसके बाद बोलांगीर (77.52 प्रतिशत), कंधमाल (74.13 प्रतिशत), सुंदरगढ़ (73.02 प्रतिशत) और अस्का (62.67 प्रतिशत) का स्थान रहा।

साल 2019 में पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान 72.09 प्रतिशत था। विधानसभा क्षेत्रों में, बरगढ़ सीट के अंतर्गत भटली में सबसे अधिक 84.11 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद कांटामल में 83.99 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिन सीटों पर मतदान 80 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया, वे सोनपुर (83.21 प्रतिशत), झारसुगुड़ा (82.75 प्रतिशत), बिरमहाराजपुर (81.92 प्रतिशत), बौध (81.44 प्रतिशत), बोनाई (81.14 प्रतिशत) और बिजेपुर ( 80.68 प्रतिशत) हैं।

बयान में कहा गया है कि अस्का में विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 59.05 प्रतिशत मतदान हुआ।   

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download