दपरे: सोनिया सोनी जॉर्ज को 'उत्कृष्ट महिला कर्मचारी' के तौर पर सम्मानित किया गया
यह पुरस्कार महिला कर्मचारियों के असाधारण योगदान को मान्यता देता है

Photo: South Western Railway
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु मंडल के एमईएमयू शेड, बनासवाड़ी की तकनीशियन सोनिया सोनी जॉर्ज को वर्ष 2023-24 के लिए 'उत्कृष्ट महिला कर्मचारी' के तौर पर सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार पूरे भारतीय रेलवे से जोनल / डिवीजन / यूनिट स्तरों से चुनी गईं महिला कर्मचारियों के असाधारण योगदान को मान्यता देता है।यह पुरस्कार समारोह 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में रेलवे महिला कल्याण केंद्रीय संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।
भारतीय रेलवे प्रेरणादायक महिला कर्मचारियों को बढ़ावा देता है। यह महिलाओं के कल्याण और नारी-शक्ति की भारत सरकार की घोषित स्थिति और इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की थीम - 'महिलाओं में निवेश करें - प्रगति में तेजी लाएं' के अनुरूप, प्रगति में तेजी लाने के लिए उन्हें समावेशी तरीके से सशक्त बनाता है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन, एमईएमयू शेड बनासवाड़ी के वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता रामचंद्रन ने पुरस्कार विजेता को बधाई दी।
About The Author
Related Posts
Latest News
