मधुबाला के लुक को पर्दे पर दोबारा जीवंत करेंगी शहनाज गिल
शहनाज ने रियल लाइफ में फैशन को लेकर भी बात की
By News Desk
On
असल जिंदगी में आउटफिट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं घर पर बहुत कैजुअल रहती हूं
मुंबई/वार्ता। बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने बताया कि वह क्यों बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला के लुक को एक बार फिर पर्दे पर जीवंत करना चाहती हैं| एफडीसीआई के साथ भागीदारी में लैक्मे फैशन वीक के मौके पर शहनाज ने आईएएनएस को बताया कि मुझे बीते जमाने की एक्ट्रेसेस बहुत पसंद हैं| वह बहुत आकर्षक थीं और उनकी सुंदरता बेहद नैसर्गिक थी|
मधुबाला को दोबारा पर्दे पर जीवंत करना बेस्ट है| शहनाज ने रियल लाइफ में फैशन को लेकर भी बात की| असल जिंदगी में आउटफिट के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं घर पर बहुत कैजुअल रहती हूं| आप आमतौर पर मुझे शॉर्ट्स और मेरे भाई की टी-शर्ट में पाएंगे| मैं घर पर एक आम लड़की हूं| शहनाज ने कहा कि हर दिन एक नया एक्सपीरियंस है| मैं लाइफ में सब कुछ आजमाना और सब कुछ एक्सपीरियंस करना चाहती हूं|मैं ऐसी नहीं हूं कि मुझे कोई खास लुक चाहिए्| एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मैं हॉट दिखना चाहती हूं और मैं एक्सपेरिमेंटल हूं| मुझे कुछ भी पहनाओ और मैं इसे बहुत अच्छे से कैरी करूंगी|
About The Author
Related Posts
Latest News
12 Nov 2025 15:04:50
Photo: alfalahuniversity_official Instagram account


