बांग्लादेश: ढाका की बहुमंजिला इमारत में आग लगने से 45 लोगों की मौत
अब तक 39 लोगों के शवों की पहचान हो चुकी है
Photo: PixaBay
ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश के बेली रोड अग्निकांड में मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, ढाका के बेली रोड में लगी भीषण आग के एक और पीड़ित की शुक्रवार सुबह ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में इलाज के दौरान मौत हो गई।
नवीनतम घटनाक्रम के साथ, बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत, जिसमें कई रेस्तरां हैं, में आग लगने से मृतकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।अब तक 39 लोगों के शवों की पहचान हो चुकी है। उनमें से, पीड़ितों के कम से कम 31 शव बिना शव परीक्षण के परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
अब तक छह शवों की पहचान अज्ञात है। अधिकारी डीएनए टेस्ट कराने के बाद उन्हें सौंप देंगे। ढाका जिला राहत एवं पुनर्वास पदाधिकारी अब्दुर रहमान ने शुक्रवार की सुबह डीएमसीएच के सामने यह जानकारी दी।
ढाका के अतिरिक्त उपायुक्त एकेएम हेदायतुल इस्लाम ने कहा, 'डीएमसीएच अधिकारी शवों को सौंप रहे हैं। हम उनकी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा, हमने मृतकों के परिवारों को 25 हजार टका की सहायता दी है।'