हॉकी कर्नाटक को चुनाव कराने की इजाज़त, लेकिन नतीजे घोषित करने पर उच्च न्यायालय की रोक

हॉकी कर्नाटक को चुनाव कराने की इजाज़त, लेकिन नतीजे घोषित करने पर उच्च न्यायालय की रोक

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हॉकी कर्नाटक को आकस्मिक नोटिस जारी किया है


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हॉकी कर्नाटक को आकस्मिक नोटिस जारी किया है। इसमें उसे निर्देश दिया है कि वह निकाय के चुनाव परिणामों की घोषणा न करे।

Dakshin Bharat at Google News
न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित ने बुधवार को अंतरिम आदेश में कहा, ‘सुनवाई की अगली तारीख तक उसके नतीजे घोषित करने के अलावा, निर्धारित चुनाव जारी होगा।’

भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी आशीष बल्लाल ने चुनाव के लिए उनका नामांकन खारिज होने के बाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा, विद्वान वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सुनने, याचिका पत्रों का अवलोकन करने और बार में उद्धृत निर्णयों का विज्ञापन करने के बाद, इस न्यायालय का सुविचारित मत है कि नोटिस जारी करने और सीमित तरीके से अंतरिम राहत प्रदान करने के लिए एक विचारणीय मामला बन गया है।

उत्तरदाताओं में हॉकी कर्नाटक, युवा अधिकारिता और खेल विभाग, सोसायटी के जिला रजिस्ट्रार और चुनाव कराने वाले रिटर्निंग अधिकारी शामिल हैं। उन्हें पांच दिनों के भीतर अदालत का दरवाजा खटखटाने का निर्देश दिया गया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद बेंजामिन नेतन्याहू ने इन शब्दों में किया रतन टाटा को याद
यरूशलम/दक्षिण भारत। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन पर शोक जताया।...
बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में इन बातों की ओर घूम रही शक की सुई, पुलिस कर रही जांच
मुंबई में राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, 2 लोग गिरफ्तार
बांग्लादेश: मुहम्मद यूनुस ने दुर्गा पूजा के दौरान हुई तोड़फोड़ के बाद ढाकेश्वरी मंदिर का दौरा किया
रक्षा मंत्री ने अरुणाचल प्रदेश में 18 बीआरओ परियोजनाओं का उद्घाटन किया
कर्नाटक के इस जिले में अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार
विहिप नेता की हत्या: एनआईए ने पाक स्थित आतंकवादी समेत 6 के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया