धोनी, रैना और जडेजा का चेन्नई में बने रहना तय

धोनी, रैना और जडेजा का चेन्नई में बने रहना तय

नई दिल्ली। दो साल के प्रतिबंध के बाद फिर से आईपीएल में वापसी करने जा रही चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) लीग के ११वें संस्करण के लिए अपने तीन प्रमुख खिला़डी महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को बरकरार रख सकती है।धोनी पिछले दो बार से नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की ओर से खेल रहे थे जबकि रैना और जडेजा गुजरात लायंस टीम का हिस्सा थे। पुणे को गत वर्ष फाइनल में मुंबई के हाथों एक रन से हार का सामना करना प़डा था। चेन्नई इन तीनों प्रमुख क्रिकेटरों के अलावा ड्वेन ब्रावो को राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड से खरीद सकता है। गत चैंपियन मुंबई इंडियंस २७ जनवरी को होने वाली लीग की नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा तथा पांड्या बंधुओं हार्दिक और क्रुणाल को भी रिटेन कर सकती है। खिलाि़डयों को रिटेन करने के लिए अंतिम तिथि चार जनवरी है। ऐसे में लगभग सभी टीमों ने यह तय कर लिया है कि उन्हें किन खिलाि़डयों को टीम में बनाए रखना है और किन्हें राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड से खरीदना है। दिल्ली डेयरडेविल्स अपने दो प्रमुख बल्लेबाज रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रख सकती है। दिल्ली ने हालांकि अभी यह तय नहीं किया है कि किन दो-तीन खिलाि़डयों को रिटेन करेगी लेकिन पंत और अय्यर का भारतीय टीम में खेलने के कारण इनका दिल्ली की टीम में बने रहने की संभावना है। वर्ष २०१५ की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अपने प्रमुख कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर को तो दो साल के प्रतिबंध के बाद लीग में फिर से वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स स्टीवन स्मिथ को टीम में रख सकती है। स्टार स्पोर्ट्स इस बार आईपीएल मैचों का प्रसारण करेगा और रात आठ बजे वाले मैच शाम के सात बजे से शुरु होेने की संभावना है। प्रत्येक टीम नीलामी के दौरान के अधिकतम तीन खिलाि़डयों को ही रिटेन कर सकती है।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download