जब धोनी के समर्पण पर फिदा हुए प्रसाद

जब धोनी के समर्पण पर फिदा हुए प्रसाद

चेन्नई। पिछले वर्ष एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी चोटिल हो गए और यह तय लग रहा था कि वह नहीं खेल पाएंगे लेकिन तत्कालीन कप्तान की प्रतिबद्धता देखिए कि वह न सिर्फ मैच खेलने के लिए उतरे बल्कि उन्होंने इसमें जीत भी दर्ज की। यह खुलासा राष्ट्रीय चयनसमिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने किया। प्रसाद ने एक कार्यक्रम में बताया कि यहां तक कि उनके स्थान पर दूसरे खिला़डी को तैयार रखा था लेकिन धोनी ने उनसे कहा कि वह चिंता नहीं करें क्योंकि अगर मेरा एक पांव टूट भी जाता है तब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा। प्रसाद ने रविवार रात तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ (टीएनएसजीए) के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान फरवरी २०१६ में ढाका में खेले गए एशिया कप के दौरान घटी घटना का जिक्र किया जिससे धोनी के समर्पण और प्रतिबद्धता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि मैच से दो दिन पहले धोनी चोटिल हो गए लेकिन उन्होंने टीम की अगुवाई की और उसे जीत दिलाई।प्रसाद ने कहा, देर रात जिम में अभ्यास करते हुए धोनी ने वजन उठाया और अचानक उनकी पीठ में दर्द हुआ और वह उस भारी वस्तु के साथ गिर गए। सौभाग्य से वह वस्तु उन पर नहीं गिरी। वह चल नहीं पा रहे थे। उन्हें स्ट्रेचर पर उठाना प़डा। चयनसमिति के अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि इस परिस्थिति से कैसे निबटा जाए। उन्होंने कहा, इसलिए मैं स्थिति जाने के लिए धोनी के कमरे में गया। उन्होंने मुझसे कहा, चिंता न करो एमएसके भाई। मैंने यहां तक उनसे पूछा कि मुझे पत्रकारों को क्या बताना है और उन्होंने फिर से जवाब दिया, चिंता न करो एमएसके भाई। प्रसाद ने कहा कि वह किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने विकल्प के रूप में पार्थिव पटेल को बुला दिया था। लेकिन धोनी मैच खेलने के लिए तैयार थे। प्रसाद ने कहा, दोपहर बाद टीम की घोषणा से पहले धोनी मैच खेलने के लिए तैयार हो गए थे। उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा कि मैं इतना चिंतित क्यों हूं? अगर मेरा एक पांव टूट भी जाता है तब भी मैं पाकिस्तान के खिलाफ खेलूंगा।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download