इस फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण
On
इस फिल्म में द्रौपदी का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण
मुंबई/भाषा। दीपिका पादुकोण ‘महाभारत’ के महिला किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती अपनी एक आगामी फिल्म में द्रौपदी की भूमिका निभाएंगी। हालांकि फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है।
हाल ही में ‘छपाक’ से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने वाली दीपिका, मधु मंतेना के साथ इस फिल्म का निर्माण करेंगी।दीपिका ने एक बयान में कहा, मैं द्रौपदी की भूमिका निभाने को लेकर बेहद रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि जीवन में एक बार ही ऐसी भूमिका मिलती है। महाभारत अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए लोकप्रिय है, इससे कई सबक मिलते हैं, लेकिन ये ज्यादातर पुरुष किरदारों से हैं।
उन्होंने कहा, इसे नए दृष्टिकोण के साथ बताना न केवल दिलचस्प होगा, बल्कि बहुत महत्वपूर्ण भी होगा। हालांकि फिल्म के लिए कलाकारों का चयन अभी नहीं किया गया है। इसके अलावा निर्देशकों की तलाश भी जारी है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


