तेलुगु फिल्म ‘विराटपर्वम’ में नजर आएंगी नंदिता दास
On
तेलुगु फिल्म ‘विराटपर्वम’ में नजर आएंगी नंदिता दास
मुंबई/भाषा। अभिनेत्री एवं निर्देशक नंदिता दास तेलुगु फिल्म ‘विराटपर्वम’ में काम करने जा रही हैं। फिल्म में प्रमुख भूमिका सई पल्लवी और राना डग्गूबाती निभाएंगे। निर्देशन वेणु उदगुला का होगा। नंदिता करीब एक दशक बाद तेलुगु सिनेमा का रुख कर रही हैं। उनकी पिछली तेलुगु फिल्म ‘कमली’ थी जो 2006 में आई थी।
उन्होंने बताया, मैंने एक फिल्म के लिए शूटिंग की जो उस भाषा में है जो मैंने करीब एक दशक से नहीं बोली है। लेकिन जब मैं सेट पर होती हूं तो पूरा माहौल एक मजबूत पटकथा का आनंद लेने वाला होता है और निर्देशक होने की जिम्मेदारी भी नहीं होती। मेरा किरदार छोटा लेकिन महत्वपूर्ण है।नंदिता ने एक बयान में बताया, निर्देशक और यूनिट के सदस्य पेशेवर तथा दोस्ताना हैं। सई पल्लवी जैसे कलाकार के साथ काम करना बहुत ही आनंददायक है। मैं फिल्म में राना डग्गूबाती के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं। ‘विराटपर्वम’ 1990 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है जिसकी पटकथा नक्सली आंदोलन पर केंद्रित है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Nov 2025 14:55:59
Photo: TejPratapYadavOfficial FB Page


