नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर जर्मनी

नेशन्स लीग में खिताब की दौड़ से बाहर जर्मनी

पेरिस/एएफपीपिछले कुछ समय से लगातार लचर प्रदर्शन कर रही जर्मनी की टीम को मंगलवार को विश्व चैंपियन फ्रांस के हाथों २-१ से हार का सामना करना प़डा जिससे वह यूएफा नेशन्स लीग फुटबाल टूर्नामेंट में खिताब की दौ़ड से बाहर हो गई। आलोचकों के निशाने पर चल रहे जर्मनी के कोच जोचिम लियु ने हालांकि इस हार के बावजूद अपनी टीम की तारीफ की और कहा कि फ्रांस को गलत पेनल्टी दी गई। टोनी क्रूस ने १४वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके जर्मनी को ब़ढत दिला दी थी लेकिन एंटनी ग्रीजमैन के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से फ्रांस जीत हासिल करने में सफल रहा। ग्रीजमैन ने ६२वें मिनट में बराबरी का गोल दागा और फिर ८०वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला। जर्मनी की पिछले दस मैचों में यह छठी हार है जिसका मतलब है कि वह नेशन्स लीग में खिताब की दौ़ड से बाहर हो गया। उसे निचली श्रेणी में जाने से बचने के लिए १९ नवंबर को नीदरलैंड पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। नेशन्स लीग के अन्य मैचों में उक्रेन ने चेक गणराज्य को १-० से, जार्जिया ने लाटविया को ३-० से, वेल्स ने आयरलैंड को १-० से और नार्वे ने बुल्गारिया को १-० से हराया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज 'स्टाइल, लग्जरी और फैशन' का जश्न ... हाई लाइफ प्रदर्शनी का 15 नवंबर को होगा आगाज
यहां आप टॉप डिजाइनरों और यूनिक लेबल्स के प्रीमियम कलेक्शन ढूंढ़ सकते हैं
बेंगलूरु: महिला की हत्या से जुड़े मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा-भतीजा गिरफ्तार
चेन्नई: सरकारी अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर कई बार चाकू से वार किए
तेलंगाना के पेड्डापल्ली में मालगाड़ी पटरी से उतरी, 39 ट्रेनें रद्द
दरभंगा एम्स के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा: मोदी
क्या इन बैंकों में आपका भी है खाता? आरबीआई ने घोषित किया 'महत्त्वपूर्ण बैंक'
उच्चतम न्यायालय ने संपत्तियों के विध्वंस पर अखिल भारतीय दिशा-निर्देश जारी किए