एडम्स को हराकर आइल ऑफ मैन में तीसरे स्थान पर रहे अधिबान

एडम्स को हराकर आइल ऑफ मैन में तीसरे स्थान पर रहे अधिबान

आइल ऑफ मैन (ब्रिटेन)/भाषाग्रैंडमास्टर बी अधिबान ने सोमवार को नौवें और अंतिम दौर में इंग्लैंड के चोटी के खिला़डी माइकल एडम्स को हराकर आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट में संयुक्त तीसरा स्थान हासिल किया। इस जीत से अधिबान ने अपने कुल अंकों की संख्या ६.५ पर पहुंचाई जिससे वह न केवल सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय रहे बल्कि संयुक्त तीसरा स्थान हासिल करने वाले खिलाि़डयों की सूची में खुद को शामिल करने में भी सफल रहे। कभी विश्वनाथन आनंद के साथ सहयोगी भूमिका निभाने वाले पोलैंड के रादोस्लाव वोजात्सजेक ने खिताब जीता। उन्होंने टाईब्रेकर में अजरबेजान के अर्कादिज नादित्स्च को हराया। वोजात्सजेक और नादित्स्च के समान सात अंक थे जिसके बाद टाईब्रेकर का सहारा लिया गया था। दोनों खिलाि़डयों को हालांकि समान पुरस्कार राशि दी गई लेकिन विजेता की ट्राफी वोजात्सजेक को दी गई। वोजात्सजेक के लिए यह दोहरी खुशी का दिन था क्योंकि उनकी पत्नी रूस की एलिना काशलिनस्काया ने महिलाओं के वर्ग का खिताब जीता। भारत की बात करें तो अधिबान दिन के स्टार रहे। उन्होंने एडम्स के खिलाफ धीरे धीरे अपनी स्थिति मजबूत की और आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहे। अधिबान रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक और अलेक्सांद्र ग्रिसचुक, अमेरिका के हिकारू और जेफ्री झियोंग, इंग्लैंड के ग्वेन जोन्स और चीन के वांग हाओ के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। आनंद ने अंतिम दौर में वांग हाओ के साथ ड्रा खेला और उनके छह अंक रहे। एस पी सेतुरमन और विदित गुजराती के भी उनके बराबर ही अंक रहे। सेतुरमन ने आखिरी दौर में नीदरलैंड के अनीस गिरी से जबकि गुजराती ने आर्मेनिया के हरांत मेलकुमयान से बाजी ड्रा खेली।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download