सलमान ने कबूल किया फिटनेस चैलेंज, वीडियो में बॉडी बनाते दिखे ‘सुल्तान’
सलमान ने कबूल किया फिटनेस चैलेंज, वीडियो में बॉडी बनाते दिखे ‘सुल्तान’
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के फिटनेस चैलेंज को कबूल किया है। इसके बाद उन्होंने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ कैंपेन के तहत सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसे अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इस वीडियो में सलमान जिम में वर्कआउट करते दिखते हैं। इसके अलावा वे सड़क पर साइकलिंग भी कर रहे हैं।
इन दिनों सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच उन्होंने वीडियो जारी कर फिटनेस चैलेंज स्वीकार किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए सलमान ने लिखा है- खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा शुरू किया गया #HumFitTohIndiaFit शानदार अभियान है। मैं यह फिटनेस चैलेंज कबूल करता हूं #KirenRijiju .. ये रहा मेरा वीडियो।राज्यवर्धन सिंह राठौड़ फिटनेस के लिए क्रिकेटर विराट कोहली, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को भी चैलेंज कर चुके हैं। यही नहीं, कोहली ने प्रधानमंत्री मोदी को फिटनेस चैलेंज किया था, जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो जारी किया जो बहुत ज्यादा चर्चित रहा।
अब सलमान भी फिटनेस चैलेंज का वीडियो जारी कर इस अभियान से जुड़ गए हैं। इसके तहत लोगों को सेहत का ध्यान रखने और फिट रहने का संदेश दिया जाता है। सलमान के फैंस इस वीडियो से बहुत खुश हैं। इन दिनों सलमान शूटिंग के सिलसिले में माल्टा गए हुए हैं। फिल्म ‘भारत’ में उनके साथ कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी।