पद्माावत ने की 50 करोड़ की कमाई

पद्माावत ने की 50 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली। करणी सेना समेत कई और संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद संजय लीला भंसाली की फिल्म ’’पद्मावत’’ ने दो दिनों में ५० करो़ड रुपए की कमाई कर ली है। गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश तथा गोवा में मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज नहीं किया गया तथा हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा बिहार में कुछ जगहों पर ही पद्मावत को रिलीज किया गया इसके बावजूद गणतंत्र दिवस के दिन फिल्म ने ३० करो़ड रुपए की कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को १९ करो़ड रुपए कमाए थे।विशेषज्ञों का मानना है कि देश के बाहर भी फिल्म ने अच्छी शुरुआत की है। उनका मानना है कि देश भर में फिल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और इस सप्ताहांत तक फिल्म १०० करो़ड की कमाई कर सकती है। पद्मावत में दीपिका पादुकोण रानी पद्मिनी के किरदार में मुख्य भूमिका अदा कर रही हैं। वहीं, रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर ने राजा रतन सिंह का रोल निभाया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download