43 गेंदों में अफरीदी ने ठोका शतक

43 गेंदों में अफरीदी ने ठोका शतक

लंदन। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन मैदान पर उनका जलवा अब भी बरकरार है और उन्होंने टी -२० ब्लास्ट लीग के मैच में ४३ गेंदों में १०१ रन की शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है। अफरीदी ने ब्लास्ट टी-२० लीग के क्वार्टरफाइनल में हैम्पशायर के लिए १०१ रन की पारी खेली और अपनी टीम को डर्बीशायर के खिलाफ १०१ रन से मैच में जीत दिलवा दी। ३७ वर्षीय खिला़डी ने ओपनिंग करते हुए ४३ गेंदों की पारी में सात छक्के और १० चौके लगाए और टीम को २० ओवर में आठ विकेट पर २४९ के स्कोर पर पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशायर १९.५ ओवर में १४८ रन पर ढेर हो गई। इस मैच में अफरीदी ओपनिंग करने उतरे थे और मैन ऑफ द मैच रहे। हैम्पशायर के लिए कप्तान जेम्स विंस ने ५५ रन की दूसरी ब़डी पारी खेली और टीम को उसके सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर भी पहुंचा दिया। हैम्पशायर ने वर्ष २००६ में २२५ का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। अफरीदी ने मैच के बाद कहा, मैंने कोच और कप्तान से बात की थी और ओपनिंग करने के लिए कहा था क्योंकि मुझे सातवें या आठवें स्थान पर खेलना पसंद नहीं है। यह क्वार्टरफाइनल था और अहम मैचों में आपको जोखिम उठाना प़डता है। पहले छह ओवर अहम थे और आपको मेरे जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की जरूरत होती है जो इसे भुना सके। उन्होंने कहा, मैं शुरूआत से ही दबाव बनाना चाहत था। यह करना मुश्किल था क्योंकि नई गेंद घूम रही थी। मैंने आखिरी बार वर्ष २०११ में हैम्पशायर के लिए ओपनिंग की थी और मैं इस क्रम पर काफी आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया दपरे: कारगिल युद्ध के वीरों के सम्मान में सेंट्रल हॉस्पिटल ने रक्तदान शिविर लगाया
अस्पताल दिवस समारोह भी मनाया
कर्नाटक सरकार ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलूरु दक्षिण करने का फैसला किया
मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंटल सेंटर ने कारगिल युद्ध विजय की 25वीं वर्षगांठ मनाई
एमयूडीए मामला: प्रह्लाद जोशी ने सिद्दरामैया पर आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग की
भोजनालयों पर नाम प्रदर्शित करने संबंधी निर्देश पर योगी सरकार ने उच्चतम न्यायालय में क्या दलील दी?
'विपक्षी दल के रूप में काम नहीं कर रही भाजपा, कुछ भी गलत या घोटाला नहीं हुआ'
कांग्रेस ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि- 'देश सदैव उनका ऋणी रहेगा'