43 गेंदों में अफरीदी ने ठोका शतक

43 गेंदों में अफरीदी ने ठोका शतक

लंदन। पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो लेकिन मैदान पर उनका जलवा अब भी बरकरार है और उन्होंने टी -२० ब्लास्ट लीग के मैच में ४३ गेंदों में १०१ रन की शतकीय पारी खेलकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है। अफरीदी ने ब्लास्ट टी-२० लीग के क्वार्टरफाइनल में हैम्पशायर के लिए १०१ रन की पारी खेली और अपनी टीम को डर्बीशायर के खिलाफ १०१ रन से मैच में जीत दिलवा दी। ३७ वर्षीय खिला़डी ने ओपनिंग करते हुए ४३ गेंदों की पारी में सात छक्के और १० चौके लगाए और टीम को २० ओवर में आठ विकेट पर २४९ के स्कोर पर पहुंचा दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए डर्बीशायर १९.५ ओवर में १४८ रन पर ढेर हो गई। इस मैच में अफरीदी ओपनिंग करने उतरे थे और मैन ऑफ द मैच रहे। हैम्पशायर के लिए कप्तान जेम्स विंस ने ५५ रन की दूसरी ब़डी पारी खेली और टीम को उसके सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर भी पहुंचा दिया। हैम्पशायर ने वर्ष २००६ में २२५ का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। अफरीदी ने मैच के बाद कहा, मैंने कोच और कप्तान से बात की थी और ओपनिंग करने के लिए कहा था क्योंकि मुझे सातवें या आठवें स्थान पर खेलना पसंद नहीं है। यह क्वार्टरफाइनल था और अहम मैचों में आपको जोखिम उठाना प़डता है। पहले छह ओवर अहम थे और आपको मेरे जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की जरूरत होती है जो इसे भुना सके। उन्होंने कहा, मैं शुरूआत से ही दबाव बनाना चाहत था। यह करना मुश्किल था क्योंकि नई गेंद घूम रही थी। मैंने आखिरी बार वर्ष २०११ में हैम्पशायर के लिए ओपनिंग की थी और मैं इस क्रम पर काफी आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया! पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
भारतीय बाजारों को 'सोने पे सुहागा' बताया
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!
बांग्लादेश: कब सुरक्षित होंगे अल्पसंख्यक?