रवि किशन को दिल के करीब मानते हैं मनोज तिवारी
रवि किशन को दिल के करीब मानते हैं मनोज तिवारी
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद और जाने माने अभिनेता मनोज तिवारी भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन को अपने दिल के करीब मानते हैं। तिवारी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जब भी उन्हें किसी कार्यक्रम में बिहार आने का अवसर मिलता है तो उन्हें बेहद खुशी होती है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने उन्हें कामयाब बनाया है और उनकी ज़डें बिहार से जु़डी हुई हैं। मनोज तिवारी और रवि किशन काफी समय के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। रवि किशन के साथ फिर से काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा, रवि किशन के साथ काम करने का अनुभव हमेशा से शानदार रहा है। हमने साथ में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन गंगा जमुना सरस्वती और तू हमार हऊ मेरे दिल के बेहद करीब है।तिवारी ने कहा, मेरा मानना है मेरे और रवि किशन को लेकर अभी तक ऐसी फिल्म नहीं बनाई गई है जिसमें हम दोनों के किरदार पूरी तरह से निखर कर आ सके। इस दिशा में मैंने रवि किशन से बात की है। उम्मीद है कि जल्द ही हम ऐसी फिल्म लेकर लोगों के सामने आएंगे। मनोज तिवारी काफी समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। मनोज तिवारी फिल्म लखनऊ सेन्ट्रल में कैमियो किरदार निभाते नजर आएंगे। फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में रवि किशन की भी कैमियो भूमिका है। बताया जाता है कि इस फिल्म में फरहान अख्तर भोजपुरी गायक बनने की तम्मना भी रखते हैं और मनोज तिवारी का ब़डा प्रशंसक होने का दावा भी करते हैं।