टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की ब्रांड एम्बेसडर बनी परिणीति

टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की ब्रांड एम्बेसडर बनी परिणीति

नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री परिणीति चोप़डा को टूरिज्म आस्ट्रेलिया का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। टूरिज्म इंडिया ने परिणीति चोप़डा को पहली भारतीय महिला एम्बेसडर नियुक्त किया है। परिणीति ’’फ्रेंड ऑफऑस्ट्रेलिया (एफओए) एडवोकेसी पैनल का हिस्सा होंगी। परिणीति को ऑस्ट्रेलिया को प्रमोट करने में उनके योगदान के लिए ’’फ्रेंड ऑफ आस्ट्रेलिया’’ का सम्मान ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्यदूत माननीय टोनी हबर द्वारा प्रस्तुत किया है। यह नियुक्ति दोनों देशों- आस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच घनिष्ठ संबंधों को और सुदृ़ढ करने में मदद करेगी। ’’फ्रेंड ऑफऑस्ट्रेलिया प्रोग्राम को टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के लिए इस तरह तैयार किया गया है, जिससे उनके साथ पारस्परिक लाभदायक एवं दीर्घकालिक ’’दोस्ती’’ को ब़ढावा दिया जा सके। परिणीति चोप़डा ’’फ्रेंड ऑफ ऑस्ट्रेलिया’’ के साथी भारतीय-शेफ संजीव कपूर और मशहूर क्रिकेट कमेंट्रेटर हर्षा भोगले की सूची में शामिल हो गई हैं, जो ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए भारतीयों को प्रोत्साहित करते हैं। परिणीति चोप़डा ने कहा, ’’’’मुझे फ्रेंड ऑफ ऑस्ट्रेलिया के तौर पर नियुक्त होकर बहुत खुशी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया मेरा एक पसंदीदा हालीडे डेस्टिनेशन है। मैं पिछले साल भी वहां गई थी और मुझे लगता है कि वहां पता लगाने के लिए बहुत कुछ है और सिर्फ एक यात्रा पर्याप्त नहीं है। इस देश में बहुत कुछ मौजूद है और मैं इसकी गर्मजोशी एवं लोगों, शानदार प्रकृति, अनूठे वन्एीवन, विश्वस्तरीय खाने और वाइन विकल्पों से आकर्षित हूं। यहां एडवेंचर की ढेरों गतिविधियां हैं। मैं ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन, गोल्ड कोस्ट और आयर्स रॉक देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं और सभी से अपने जीवन में एक बार यहां जरूर आने की गुजारिश करती हूं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया जैसा वाकई में कुछ नहीं है।‘

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़