केरल के पलक्कड़ में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या
On
हमलावरों के एक समूह ने पलक्कड़ शहर में उनकी दुकान पर हमला किया
पलक्कड़/भाषा। केरल के पलक्कड़ में शनिवार दोपहर एक गिरोह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
श्रीनिवासन (45) पर हमलावरों के एक समूह ने पलक्कड़ शहर में उनकी दुकान पर हमला किया। बताया जा रहा है कि आरोपी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घायल व्यक्ति को तुरंत एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इससे कुछ घंटे पहले यहां पास के एक गांव में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता की हत्या का मामला सामने आया था। सुबैर (43) की जिले के एलाप्पल्ली में कथित तौर पर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह शुक्रवार दोपहर एक मस्जिद में नमाज अदा कर घर लौट रहे थे।
हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया कि श्रीनिवासन की हत्या के पीछे पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कब होंगे महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव? आज बताएगा चुनाव आयोग
15 Oct 2024 11:00:49
Photo: ECI FB Page