कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी, अतिक्रमण व धमकी देने का मामला दर्ज

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी, अतिक्रमण व धमकी देने का मामला दर्ज

प्राथमिकी के अनुसार, शाहिस्ता नज़ीन खानम के पास येलहंका के चोक्कनहल्ली में जमीन थी


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री बीजेड ज़मीर अहमद खान, उनके भाई और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, अतिक्रमण और धमकी देने का आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के निर्देश पर यहां संपिघल्ली पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।

Dakshin Bharat at Google News
प्राथमिकी के अनुसार, शाहिस्ता नज़ीन खानम के पास येलहंका के चोक्कनहल्ली में जमीन थी। जब वे 4 अगस्त को मजदूरों के लिए शेड बनवाने गईं, तो खान ने अपने भाई जमील अहमद और अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर बुलडोजर और हथियारों के साथ उनकी संपत्ति में प्रवेश किया और उन्हें वहां कुछ भी नहीं बनाने की धमकी दी।

खानम की बहन तसनीम फातिमा, जिनके पास विशेष मुख्तारनामा है, ने कहा कि उनकी बहन के पास येलहंका में 5,300 वर्ग फुट की संपत्ति है। उन्होंने कहा कि पिछले साल पुलिस महानिदेशक और बेंगलूरु पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर विधायक की ओर से कोई टिप्पणी उपलब्ध नहीं हो सकी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download